
नई दिल्ली: त्यौहारों का सीजन है और शॉपिंग पूरे जोर पर हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहता है यही वजह है कि कंपनियां इस दीवाली गाड़ियों की सेल बढ़ाने के लिए ऑफर्स की बारिश कर रही है। फिलहाल हम आपको सुजुकी के ऑफर के बारे में बता रहे हैं ।
दरअसल अमूमन कोई भी टू व्हीलर खरीदने पर हमें 8-10 हजार रूपए की EMI देनी पड़ती है । लेकिन सुजुकी के इस ऑफर के तहत सुजुकी एक्सेस 125, Burgman125, जिक्सर और Intruder जैसा कोई भी 2 व्हीलर लेने पर आपको मात्र 777 रुपए का पेमेंट करना पड़ेगा। साथ में 0 फीसदी प्रोसेसिंग फ़ीस का भी ग्राहकों का फायदा मिलेगा।
ऑनलाइन बुक करने पर होगा फायदा-
इतना ही नहीं गवर्नमेंट ऑफिसर्स और चुने हुए कॉर्पोरेट को अलग से 3000 रुपये तक के फायदे दिये जा सकते हैं। इतना ही नहीं paytm से बुक करने पर 8500 रुपये तक के फायदे भी मिलेंगे। जबकि HDFC बैंक 1500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिलेगा ।
सोने के सिक्के जीतने का मौका-
सुजुकी इंडिया सिर्फ अपने कस्टमर्स को कम emi का ही ऑफर नहीं दे रही है बल्कि इसके साथ ही आपको सोने के सिक्के जीतने का मौका मिल सकता है। सुजुकी की बाइक या स्कूटर खरीदने पर आप 22 कैरट गोल्ड सोने का सिक्का (1, 3 और 5 ग्राम के 22 कैरेट सपने के सिक्के) सुजुकी एक्सेस 125, सुजुकी Intruder या फिर बंपर ईनाम के रूप में एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट (पेट्रोल मॉडल) जीत सकते हैं। इस ऑफर की पूरी जानकारी आप सुजुकी की वेबसाइट पर ले सकते हैं। आपको बता दें कि इन सभी इनामों के विनर्स लकी ड्रा के जरिए चुना जाएगा।
Updated on:
07 Oct 2019 03:00 pm
Published on:
07 Oct 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
