12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 1100 रूपए में घर ले जा सकते हैं होंडा का ये स्कूटर, कैशबैक का भी है ऑप्शन

Honda Activa खरीदने का शानदार मौका, इस स्कूटर को खरीदने के लिए अब आपको बेहद कम पैसे खर्चने पड़ेंगें

less than 1 minute read
Google source verification
honda_activa.jpg

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन नजदीक आते ही कंपनियां ऑफर्स की भरमार लगा देती है। इनमें से कुछ ऑफर्स इतने शानदार है कि उन्हें आप नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। खास तौर पर अगर आप स्कूटर लेने की सोच रहे हैं। होंडा 2 व्हीलर्स ने भी इस बार अपने ग्राहकों के लिए कई अच्छे ऑफर्स पेश किये हैं, इस समय कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा 5G पर कई अच्छे ऑफर्स पेश किये हैं ।

पैसावसूल है Renault की ये 7 सीटर कार, 1 लीटर में चलती है 20 किमी और कीमत...

ये है पूरा ऑफर-

Honda ने देश के सबसे पॉप्युलर स्कूटर एक्टिवा पर 1100 रुपए की लो डाउन पेमेंट ऑफर के साथ जीरो परसेंट प्रोसेसिंग फीस और नो No Cost EMI जैसे ऑफर्स दे रही है। इसके अलावा अगर आप इस स्कूटर को Paytm के जरिए खरीदते हैं, तो आपको 7,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इस स्कूटर को खरीदने पर 2100 रूपए की बचत भी हो सकती है।

महंगी और लग्जरी कारों को पछाड़ hyundai Venue बनी लोगों की पसंद, जानें इसके पीछे की वजह

इंजन - होंडा एक्टिवा के इंजन की बात करें तो इसमें 110cc का 4 स्ट्रोक, Fan कूल्ड, Si इंजन इंजन लगा है। जो 8bhp की पावर और 9Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें V-मैटिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है। इसके अलावा बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें होंडा का कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) दिया गया है। वही इसके फ्रंट 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी।