
नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 का सस्ता वेरिएंट लाने वाली है। कंपनी इस मोटरसाइकिल को सिंगल चैनल एबीएस के साथ उतार जाने की तैयारी है। पिछले कुछ महीने से इस मोटरसाइकिल की बिक्री उम्मीद के हिसाब से नहीं हो रही है। इसी के चलते रॉयल एनफील्ड ने थंडरबर्ड 350 का भी सस्ता वैरिएंट लाने का निर्णय लिया है।
कंपनी ने बुलेट व क्लासिक का सस्ता वैरिएंट बाजार में उतारा है और तब से इनकी बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी है।थंडरबर्ड 350 के सस्ते वैरिएंट को नए रंग विकल्प के साथ लाया जाएगा तथा क्रोम का भी कम प्रयोग किया जाएगा। इसमें नए इंजन कवर लगाया जाएगा। इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस व पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक लगाया जाएगा। रॉयल एनफील्ड कीमत को घटाने के लिए कुछ चीजों की कटौती कर सकता है।
कीमत- थंडरबर्ड 350 के नए वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपयें तक कम हो सकती है। फिलहाल रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 वर्तमान में भारतीय बाजार में 1.56 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर बेची जा रही है , सिंगल चैंगल एबीएस वेरिएंट की कीमत इससे कम होगी।
इंजन- हालांकि रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 के सस्ते वेरिएंट में इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। नए वेरिएंट में 346 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगाया जाएगा, यह इंजन 19.8 बीएचपी का पॉवर व 28 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
Updated on:
24 Sept 2019 05:37 pm
Published on:
24 Sept 2019 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
