14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पावरफुल इंजन के साथ स्टाइलिश लुक्स भी चाहिए तो ये सस्ती बाइक रहेंगी आपके लिए परफेक्ट

सस्ती स्पोर्ट्स बाइक ( Sports Bike ) के लिए बेस्ट हैं ये ऑप्शंस इन बाइक्स को 1 लाख रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं आप इन बाइक्स में लुक के साथ मिलता है बेहतरीन डिज़ाइन

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Dec 04, 2019

Sports Bike

Sports Bike

नई दिल्ली: आजकल लोग बाइक खरीदते समय ना सिर्फ माइलेज बल्कि लुक्स और पावर का भी ध्यान रखते हैं। लेकिन कई बार जब आप स्पोर्ट्स बाइक खरीदने जाते हैं तो आपको ये बाइक्स काफी महंगी मिलती है, लेकिन ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं।

Mercedes Benz GLC का फेसलिफ्ट मॉडल हुआ लॉन्च, एक क्लिक में जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

Honda CB Hornet 160R

शार्प और बोल्ड लुक वाली इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और डिजिटल कंसोल हैं। इसमें 162.7cc, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 15.09hp का पावर और 14.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक सीबीएस और एबीएस दोनों वेरियंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 86,500 रुपये है।

TVS Apache RTR 160 4V

इस नेकेड बाइक में 159.7cc का इंजन है। यह इंजन दो ऑप्शन- कॉर्ब्युरेटर और फ्यूल इंजेक्शन में उपलब्ध है। कॉर्ब्युरेटर वर्जन में यह 16.5hp का पावर और फ्यूल इंजेक्शन वेरियंट में 16.8hp का पावर जनरेट करता है। स्टाइलिश लुक वाली इस बाइक की कीमत 83,145 रुपये से 99,101 रुपये के बीच है।

TVS Apache 180

टीवीएस की इस पॉपुलर बाइक में 177.4 cc का इंजन दिया गया है, जो 16.62 bhp का पावर और 15.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है। अपाचे 180 के नॉन-बीएस मॉडल की कीमत 85,261 रुपये और एबीएस वाले मॉडल की कीमत 91,291 रुपये है।

महज 3 हफ्ते में Sold Out Mercedes Benz G 350 D, जानें क्या है खास

Suzuki Gixxer

सुजुकी की इस नेकेड बाइक में 154.9 cc का इंजन है, जो 14.8 bhp का पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक एबीएस से लैस है। इसके रियर Disc ब्रेक वेरियंट की कीमत 81,550 और ABS वाले वेरियंट की कीमत 88,941 रुपये है।