
नई दिल्ली: 4 से 14 नवंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने वाला है। इस योजना को देखते हुए कैब सर्विस प्रोवाइडर uber ने राज्य में दुपहिया वाहन चलाने की मांग की है। कंपनी ने इसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है।
दिल्ली सरकार को भेजे अपने प्रस्ताव में UBER ने 5000 बाइक्स को टैक्सी के रूप में चलाने की इजाजत मांगी है। इस सर्विस के लिए कंपनी 5 रुपए प्रति किमी की दर से चार्ज करेगी इसके अलावा कंपनीने ubereats डिलीवरी की 2500 बाइक्स को भी टैक्सी के रूप में षामिल करने की बात कही है।
आपको बता दें कि ऑड-ईवेन लागू होने के टाइम पीरियड में दिल्ली में वैकल्पिक रूप से ऑड और ईवन नंबर की गाड़ियां चलाई जाती है। पिछली बार जब ये स्कीम लागू हुई थी तब सरकार ने दुपहिया वाहनों और महिला ड्राइवरो को इस स्कीम से छूट दे रखी थी। यही वजह है कि uber इस बार ये स्कीम लागू होने के दौरान दुपहिया वाहनों को कैब की तरह चलाने की मांग कर रहा है। क्योंकि इस स्कीम के चलते कंपनी की कुछ गाड़ियां हर दिन खाली रहेंगी और बाइक राइड्स के जरिए इस नुकसान की भरपाई की जा सकती है।
आपको बता दें कि फिलहाल दिल्ली में बाइक्स को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं है और सरकार ने uber के इस प्रस्ताव पर आधिकारिक रूप से कोई भी जवाब नहीं दिया है।
Updated on:
17 Oct 2019 12:23 pm
Published on:
17 Oct 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
