
Vidyut Jammwal Gets Triumph Rocket 3 R Cruiser Bike
नई दिल्ली: फ़ोर्स, कमांडो जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करने के लिए फेमस विद्युत ( Vidyut Jamwal ) जामवाल एक बेहद ही दमदार एक्टर हैं। विद्युत जामवाल को एक्शन और बॉडी बिल्डिंग के अलावा बाइक चलाने का जबरदस्त क्रेज है। विद्युत जामवाल के पास पहले से ही जबरदस्त बाइक्स का कलेक्शन है लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने कलेक्शन में एक धाकड़ सुपरबाइक को शामिल किया है।
दरअसल विद्युत जामवाल ने नई ट्रायम्फ रॉकेट 3 आर ( Triumph Rocket 3 R ) को अपने बाइक कलेक्शन में शामिल किया है। ये बाइक लुक और पावर के मामले में बेहद ख़ास है, ये दमदार होने के साथ ही बेहद ही आकर्षक है। ये एक मस्क्यूलर बाइक है जिसका लुक जबरदस्त है। जानकारी के मुताबिक़ इस बाइक को विद्युत के मैनेजर ने उन्हें गिफ्ट किया है।
बता दें कि यह बाइक कंपनी की एक फ्लैगशिप क्रूज बाइक है। ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी की इस बाइक की कीमत भारत में 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में इस बाइक की डिलीवरी जनवरी 2020 से ही शुरू हुई है।
ट्रायम्फ इंडिया ने आज ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें विद्युत जामवाल अपनी ट्रायम्फ रॉकेट 3आर पर बैठे हैं। कंपनी ने ट्रायम्फ फैमिली में विद्युत जामवाल का स्वागत भी किया है।
आपको बता दें कि ये एक क्रूज़र बाइक ( Cruiser Bike ) है जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था और इसके पहले बैच की डिलीवरी जनवरी में दिल्ली, पुणे, चंडीगढ़, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, बैंगलोर और कोच्चि में की गई है।
जानकारी के अनुसार इस बाइक का दूसरा बैच फरवरी और मार्च में लाया जा सकता है। ट्रायम्फ इंडिया के जनरल मैनेजर, शोएब फारुक ने कहा कि "हमें खुशी है कि ट्रायम्फ रॉकेट 3आर की भारत में डिलीवरी शुरू हो गई है।"
उन्होंने कहा कि "काफी समय से इस बाइक को भारतीय बाजार में लाने की मांग हो रही थी, इसके साथ ही इस बाइक की अच्छी बुकिंग भी हुई है। हमें खुशी है कि रॉकेट 3आर का 40 यूनिट का पहला बैच पूरा बिक चुका है।"
इंजन और पावर
इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 2,500 सीसी का इंजन लगा है, जो 6,000 आरपीएम पर 165 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 4,000 आरपीएम पर 221 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क जेनरेट करता है।
कीमत
इस बाइक की भारत में कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
Published on:
03 Mar 2020 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
