scriptTrain Cancelled : यात्रीगण ध्यान दें ! गोंडवाना, निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत रद्द हुई 18 ट्रेनें… फटाफट देखिए शेड्यूल | 18 trains including Gondwana, Nizamuddin Express canceled | Patrika News
बिलासपुर

Train Cancelled : यात्रीगण ध्यान दें ! गोंडवाना, निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत रद्द हुई 18 ट्रेनें… फटाफट देखिए शेड्यूल

बिलासपुर। Train Cancelled: यात्री ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। करीब 40 ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं।

बिलासपुरNov 24, 2023 / 08:47 am

योगेश मिश्रा

Train Cancelled : यात्रीगण ध्यान दें ! गोंडवाना, निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत रद्द हुई 18 ट्रेनें... फटाफट देखिए शेड्यूल

Train Cancelled : यात्रीगण ध्यान दें ! गोंडवाना, निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत रद्द हुई 18 ट्रेनें… फटाफट देखिए शेड्यूल

बिलासपुर। Train Cancelled: यात्री ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। करीब 40 ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं। अब 27 नवंबर से 18 और ट्रेनें 4 माह के लिए रद्द करने का फरमान जारी हुआ है। रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास का हवाला देते हुए 27 नवंबर से 23 मार्च तक 18 ट्रेनों को 4 माह तक के रद्द करने का निर्णय लिया है। इधर 3 ट्रेनों की दिशा बदली जाएगी, वहीं 5 ट्रेनों को नियंत्रित कर देरी से चलाया जाएगा। वैवाहिक सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढऩे वाली है।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled : यात्रीगण ध्यान दें ! गोंडवाना, निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत रद्द हुई 18 ट्रेनें… फटाफट देखिए शेड्यूल



ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

-04043 / 04044

निजामुद्दीन-अम्बिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल

-12549 / 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस

-12807 / 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

-14623 / 14624 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस
-18237 / 18238 अमृतसर-कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

-20807 / 20808 अमृतसर-विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस

-20847 / 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस

-22867 / 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

-12409 / 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस

18 ट्रेने 4 माह के लिए रद्रद

आगरा, मिटावल से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी से ट्रेने

-14623 / 14624 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस -18477 / 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस

-20847 / 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार.. सबसे पहले इन सीटों के आएंगे नतीजे, इतने बजे से शुरू होगी मतगणना



इन ट्रेनों को देरी से कर चलाया जाएगा

-12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस

-14624 फिऱोज़पुर-सिवनी एक्सप्रेस 25 मिनट

-18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 55 मिनट 29 दिसम्बर व 2 जनवरी को लेट
-18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 60 मिनट 19 से 22 व 24, 25, 28 जनवरी को लेट

-18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस को 23, 26 व 27 जनवरी 115 मिनट लेट
यह भी पढ़ें

होटल वाले परोस रहे ऐसा खाना… 6 महीने एक्सपायर लाइसेंस का कर रहे इस्तेमाल, विभाग ने उठाया ऐसा कदम



दिल्ली व पंजाब जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी सबसे ज्यादा परेशानी

दिल्ली जाने पंजाब व उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनो की सीट हमेशा वेटिंग में ही रहती है। लिहाजा 14 ट्रेनों के रद्द होने से इन रूट पर चलने वाले यात्रियों की परेशानी 27 नवंबर के बाद बढऩे वाली है।

Hindi News/ Bilaspur / Train Cancelled : यात्रीगण ध्यान दें ! गोंडवाना, निजामुद्दीन एक्सप्रेस समेत रद्द हुई 18 ट्रेनें… फटाफट देखिए शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो