scriptत्योहार में चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, देखें कहां-कहां से गुजरेंगी ये ट्रेनें | 5 special trains will run in the festival | Patrika News
बिलासपुर

त्योहार में चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, देखें कहां-कहां से गुजरेंगी ये ट्रेनें

special trains for diwali: जयपुर से शालीमार, हटिया से मुंबई, सिंकदराबाद से बरौरी, दुर्ग से पटना और रायपुर से रायगढ़ के बीच चलेंगी ट्रेनें

बिलासपुरOct 17, 2019 / 11:37 am

Murari Soni

When there was a commotion among the railway passengers

When there was a commotion among the railway passengers

– त्योहार में चलेंगी 5 स्पेशल ट्रेनें, देखें कहां-कहां से गुजरेंगी ये ट्रेनें

– जयपुर से शालीमार, हटिया से मुंबई, सिंकदराबाद से बरौरी,

– दुर्ग से पटना और रायपुर से रायगढ़ के बीच चलेंगी ट्रेनें
बिलासपुर. त्योहार में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के मद्देजर एसईसीआर ने भीड़ को कम करने के लिए 5 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। सिकंदराबाद-बरौरी- सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 फेरों के लिए 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन 3 फेरों के लिए सोमवार को शाली मार से जयपुर के लिए 21, 28 अक्टूबर को और बुधवार को जयपुर से शालीमार से जयपुर के लिए 16,23 अक्टूबर को चलेगी। हटिया-कुर्ला-हटिया के बीच स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 3 फेरों के लिए हटिया से कुर्ला के लिए 16 ,23 व 30 अक्टूबर को और कुर्ला से 18, 25 अक्टूबर वे 1 नवंबर को चलेगी। रायपुर से रायगढ़ के लिए मेमू ट्रेन 26 फेरों के लिए चलेगी। वहीं दुर्ग पटना के बीच 1 फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल टे्रन 31 अक्टूबर को दुर्ग पटना स्पेशल व 3 नवंबर को पटना दुर्ग के लिए रवाना होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो