scriptशहर के महर्षि विद्या मंदिर मंगला स्कूल का रिजल्ट 99.19 रहा प्रतिशत | 99.19 percent result of Maharishi Vidya Mandir School | Patrika News
बिलासपुर

शहर के महर्षि विद्या मंदिर मंगला स्कूल का रिजल्ट 99.19 रहा प्रतिशत

सीबीएसई का रिजल्ट आते ही उत्साहित दिखे छात्र व उनके शिक्षक

बिलासपुरMay 02, 2019 / 07:52 pm

Murari Soni

Karnataka KSEEB SSLC 10th Result 2019

Karnataka KSEEB SSLC 10th result 2019

बिलासपुर. गुरूवार को सीबीएसई 12 वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। शहर के महर्षि विद्या मंदिर मंगला स्कूल का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल के शिक्षक व छात्र उत्साहित दिखे। स्कूल की प्राचार्य रीना सिंह छात्रों को शुभकामनाएं दीं। गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फ रवरी से 4 अप्रैल तक चली थी।
हालाकि शुरू आत में जब रिजल्ट घोषित हुआ तो सर्वर डाऊन होने के कारण छात्र रिजल्ट नहीं देख पा रहे थे। छात्र लगातार वेबसाइट पर रिजल्ट देखने की कोशिश करते रहे लेकिन करीब एक घंटे तक साइट नहीं खुली।
इंटरनेट पर रिजल्ट घोषित होने की खबर मिलते ही छात्र अपने-अपने मोबाइल और इंटरनेट पर रिजल्ट खोजते रहे।
शहर में आधा दर्जन से अधिक बड़े सीबीएसई स्कूल हैं जहां हजारों छात्र अध्ययन करते हैं। विगत माह 10वीं-12वीं की परीक्षा देने के बाद छात्र बेशब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। गुरूवार की दोपहर जब रिजल्ट घोषित हुआ तो छात्र स्कूल भी पहुंचे और इंटरनेट पर रिजल्ट भी देखते रहे।
सीबीएसई रिजल्ट को लेकर छात्रों के साथ उनके परिजन भी उत्साहित दिखे। कई लोग अपने बच्चों को लेकर स्कूल भी पहुंचे और स्कूल से रिजल्ट की जानकारी ली।

Home / Bilaspur / शहर के महर्षि विद्या मंदिर मंगला स्कूल का रिजल्ट 99.19 रहा प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो