
ABU Raseo honored women program officers
बिलासपुर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा संचालित रा.से.यो. युक्त विद्यालय और महाविद्यालय में कार्यरत सभी महिला कार्यक्रम अधिकारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो ज्योति सिंह प्राचार्य शासकीय ई राघव्रेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रो एच एस होता छात्र अधिष्ठाता अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी नेे की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पूजा के साथ किया गया। अतिथियों के स्वागत उपरांत कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में कायक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को साथ लेकर चलने से ही समाज और राष्ट्र का विकास संभव होगा, मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ. ज्योति सिंह ने स्त्री और पुरुष को एक दूसरे का पूरक बताते हुए उनके शिक्षा स्तर को ऊंचा बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि नारी में निहित विभिन्न योग्यता को आज समाज को स्वीकार करते हुए उन्हें भी साथ लेकर चलना चाहिए।
अपने अधियक्षीय उद्बोधन में प्रो एच एस होता ने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए इसे अभिनव सृजन बताया, साथ ही कहा कि समाज में नारी के योगदान को कमतर करके आंकना उनके व्यवहारिक और नैसर्गिक प्रतिभा को नकारने जैसा है। विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित डा पलक जयसवाल विजडम ट्री फाउंडेशन के संस्थापक और समाजसेवी ने भी समारोह को संबोधित करते हुए नारी के योगदान को रेखांकित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उनके महत्ता को विस्तार से बताया। इस अवसर पर बिलासपुर विश्वविद्यालय में कार्य करने वाले सभी महिला कार्यक्रम अधिकारी का मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को विशिष्ठ अतिथि डा रीमा गांगुली, श्रीमती रेखा गुल्ला, डा मंजू माधुरी बाजपाई जिला संगठक श्रीमती कांति अंचल ने भी संबोधित करते हुए नारी दिवस की महत्ता पर विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में डा प्रताप पांडे ,शीतेश जैन, महेंद्र कुमार यूके, दिलीप शर्मा, जी आर पुलस्त,डा उपेश आयोजन समिति के सदस्य के रुप में अपनी भूमिका का निर्वहन किया । कार्यक्रम में मोना केवंट कार्यक्रम अधिकारी पीएनएस कालेज, संस्कृति शास्त्री कार्यक्रम अधिकारी डीएलएस कालेज सुनीता कुर्रे ने भी अपना अनुभव साझा किए। इस अवसर पर जिला संगठक श्रीमती कांति अंचल का विषेश सम्मान सुनीता कुर्रे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी शासकीय महाविद्यालय मदन लाल शुक्ल शत्रुहन घृतलहरे द्वारा एवम आभार डा युपेश कुमार कार्यक्रम अधिकारी डी पी विप्र कालेज द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालय के स्वयं सेवक भीउपस्थित रहें जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
Published on:
13 Mar 2024 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
