
तीसरी लाइन क्लियर करने में जुटा रेलवे
Chhattisgarh News: बिलासपुर. शहडोल मंडल के सिंहपुर में ओवरशूट की वजह से हुई दुर्घटना के बाद गुरुवार को ब्लाक लाइन खोलने के लिए पूरा रेलवे प्रबंधन युद्ध स्तर पर जुटा रहा। ट्रेनों का परिचालन हो सके इसके लिए तीसरी लाइन में ओएचई फिटिंग समेत अन्य कार्य करते हुए इंजन रोलआन कर टेस्ट किया गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द लाइन क्लियर कर लिया जाएगा। इधर दुर्घटना में घायल एक सहायक लोको पायलट कोमा में है। वहीं अन्य की हालत गंभीर बनी हुई हैं। उनका भी इलाज चल रहा है। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी दुर्घटना की जांच के लिए शहडोल आएंगे। एक ट्रैक को शुरू किया गया। पहले लॉन्ग हाल मालगाड़ियों को निकाला जाएगा। सामान्य रूट चालू होने में अभी और वक्त लग सकता है।
सिंहपुर रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल को ओवरशूट कर लोको पायलट ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दिया था। दुर्घटना में पुशपुल ट्रेन व मालगाड़ी की चपेट में आने से गुजर रही तीसरी मालगाड़ी चपेट में आ गई। इस हादसे में डिब्बे पलटने से यार्ड की चारों लाइन ब्लाक हो गईं। दुर्घटना के बाद जीएम व डीआरएम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी टीम को राहत बचाव कार्य में लगा दिया।
मालगाड़ियों में टक्कर के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए रेलवे ने अमरकंटक एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, नवतनवा एक्सप्रेस सहित कुल 16 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। वहीं सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, योगनगर हरिद्वार एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है।
इस मामले को लेकर विकाश कुमार कश्यप, सीनियर डीसीएम बिलासपुर मंडल ने कहा, दुर्घटना के बाद ट्रेनों की स्थित बहाल की जा सके इसके लिए जीएम व डीआरएम कैम्प लगाकर लाइनों के रेस्टोरेशन का काम देख रहे हैं। तीसरी लाइन में ओएचई, फिटिंग व अन्य कार्य कर इंजन रोलआन कराया गया है। ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सके, इसके लगातार काम चल रहा है।
Published on:
21 Apr 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
