17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता पूरन छाबरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलेक्ट्रेट से घसीटकर ले गए देखें वीडियो:

less than 1 minute read
Google source verification
BJP leader Puran Chhabria arrested by police

video भाजपा नेता पूरन छाबरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुऱ भाजपा नेता पूरन छाबरिया को एक पुराने केश में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरन छाबरिया को कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास से पुलिस घसीटते हुए ले गई। मामले में नेताओं की अलग.अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। सिविल लाइन पोलिस ने किया गिरफ्तारी के बाद नेताजी को नजरबन्द कर दिया है। कहा नही वहीं पूरन छाबरिया ने कहा है कि यह सब मंत्री के इशारे पर हो रहा है। मंत्री के कहने पर ही उनकी इस तरह से गिर$फतारी की गई है। चुनावी माहौल में क्षेत्र की राजनीति में नए-नए वाक्ये सामने आ रहे हैं। भाजपा नेता की गिर$फतारी में मंत्री का नाम आने से राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बताया जा रहा है कि पेंड्रा पुलिस पहुंची और कहा कि तीन मामलों में वारंट हैं, इसलिए गिर$फतारी की गई है। भाजपा नेता की गिरफतारी के बाद भाजपा कार्यकर्ता भी सन्न रह गए हैं, कि प्रदेश में तीन पंचवर्षीय से उनकी सरकार है और आचार संहिता के दौरान पुलिस भाजपा नेताओं को गिरफतार करने में जरा भी संकोच नहीं कर रही है।