scriptWeather Update: कड़कड़ाती धूप से मिलेगी राहत, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश…IMD ने दी चेतावनी | CG Weather Update: It will rain in Chhattisgarh even today | Patrika News
बिलासपुर

Weather Update: कड़कड़ाती धूप से मिलेगी राहत, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश…IMD ने दी चेतावनी

IMD Alert: मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका व हवा की अनियमित गति मराठवाड़ा से दक्षिण केरल तक स्थित है। इसी तरह एक द्रोणिका पूर्वोत्तर झारखंड से छक्षिण छत्तीसगढ़ तक विस्तारित है।

बिलासपुरApr 30, 2024 / 08:02 am

Khyati Parihar

cg weather update, weather forecast, imd alert, rain in cg
CG Weather Update: बिलासपुर में रविवार को दिन की शुरुआत काली घंटाओं से हुई। सुबह करीब साढ़े 8 बजे झमाझम बारिश हुई। हालांकि यह बारिश 15 से 20 मिनट तक की ही रही, उसके बाद दिनभर धूप-छांव के बीच छिटपुट बारिश होने से पूरा दिन खुशनुमा बना रहा। इससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली।
रविवार को सुबह पौ फटते ही आसामान में काली घंटाएं देखने को मिलीं। सुअह 8 बजे ठंडी तेज हवाएं चलने लगी और साढ़े 8 बजे गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इस बीच करीब 20 मिनट बारिश हुई, फिर बादल छंटने लगे। इसके बाद धूप-छांव की स्थिति बनने के साथ ही बीच-बीच में छिट-पुट बारिश होती रही। इससे पूरे दिन मौसम खुशनुमा बना रहा। मौसम के इस रुख से गर्मी से जरूर राहत मिली।
यह भी पढ़ें

बेहद दिलचस्प है इस सीट का चुनावी गणित, हर बार BJP ने मारी हैट्रिक, अब क्या बदलेगा जनता का मूड?

आज भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व अंधड़ का अनुमान

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका व हवा की अनियमित गति मराठवाड़ा से दक्षिण केरल तक स्थित है। इसी तरह एक द्रोणिका पूर्वोत्तर झारखंड से छक्षिण छत्तीसगढ़ तक विस्तारित है। इस वजह रह-रह कर बारिश हो रही है। सोमवार को भी राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व अंधड़ का अनुमान है।

तापमान पर एक नजर…
स्थान अधिकतम न्यूनतम

रायपुर 36.6 26.8
बिलासपुर 33.0 25.8
पेंड्रा 33.8 24.8
अंबिकापुर 33.8 23.4
जगदलपुर 40.2 25.7
दुर्ग 40.8 26.2
राजनांदगांव 40.0 28.5

जगह-जगह बिजली गुल, लोग रहे परेशान

तेज हवाओं व बारिश के चलते शहर में जगह-जगह बिजली गुल होने की समस्या भी दिन भर बनी रही। जिसकी वजह से लोग परेशान रहे।

Home / Bilaspur / Weather Update: कड़कड़ाती धूप से मिलेगी राहत, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश…IMD ने दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो