11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वोदय साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित हुए नगर के युवा कवि बालमुकुंद श्रीवास

सर्वोदय साहित्य एवं कला मंच कोटा बिलासपुर के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने पर मंच का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन विष्णु अग्रवाल समाजसेवी कोटा के मुख्य आतिथ्य, शरद यादव प्रांतीय अध्यक्ष कृति कला एवं साहित्य परिषद की अध्यक्षता एवं रंजीत पवार डायरेक्टर सी एस आर कॉलेज कोटा, डा. ए. के. यदु वरिष्ठ साहित्यकार बिलासपुर, डॉ. राघवेंद्र दुबे अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी के विशिष्ट आतिथ्य एवं सोम प्रभा तिवारी अध्यक्ष सर्वोदय साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति कोटा, प्रभा शर्मा, ज्योति श्रीवास एवं इकाई के सभी पदाधिका

less than 1 minute read
Google source verification
City's young poet Balmukund Shrivas honored with Sarvodaya Sahitya Sadhak Samman

City's young poet Balmukund Shrivas honored with Sarvodaya Sahitya Sadhak Samman

बिलासपुर. सर्वोदय साहित्य एवं कला मंच कोटा बिलासपुर के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने पर मंच का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन विष्णु अग्रवाल समाजसेवी कोटा के मुख्य आतिथ्य, शरद यादव प्रांतीय अध्यक्ष कृति कला एवं साहित्य परिषद की अध्यक्षता एवं रंजीत पवार डायरेक्टर सी एस आर कॉलेज कोटा, डा. ए. के. यदु वरिष्ठ साहित्यकार बिलासपुर, डॉ. राघवेंद्र दुबे अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी के विशिष्ट आतिथ्य एवं सोम प्रभा तिवारी अध्यक्ष सर्वोदय साहित्य एवं सांस्कृतिक समिति कोटा, प्रभा शर्मा, ज्योति श्रीवास एवं इकाई के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में अग्रहरी भवन कोटा में संपन्न हुआ। उक्त गरिमामयी आयोजन में नगर के युवा रचनाकार एवं कवि बालमुकुंद श्रीवास को सर्वोदय साहित्य साधक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मनचस्थ अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, सम्मान पत्र एवं पुष्पमाला प्रदान कर किया गया। गौरतलब है की बालमुकुंद श्रीवास नगर के ऐसे युवा रचनाकार हैं जो विभिन्न मंचों के माध्यम से साहित्य की अविरल धारा प्रवाहित कर रहे हैं। विभिन्न कवि सम्मेलनों में अपनी कविता की प्रस्तुति दे रहे हैं।


वर्तमान में संस्कार भारती के जिला महामंत्री, कृति कला एवं साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम के जिला महामंत्री के दायित्व का निर्वहन करते हुए साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनो को गति देने प्रयासरत है।