1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने कहा- ‘महंगाई केंद्र सरकार की वजह से, छग सरकार को बदनाम किया जा रहा ’

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में महंगाई तेजी से बढ़ रही है यह गलत है। महंगाई केंद्र सरकार की वजह से बढ़ रही, बेवजह छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
file photo

file photo

Bilaspur news: बिलासपुर के बेलतरा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कह रहे कि छत्तीसगढ़ में महंगाई तेजी से बढ़ रही है यह गलत है। महंगाई केंद्र सरकार की वजह से बढ़ रही, बेवजह छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमेंट, पेट्रोल, डीजल का रेट केंद्र सरकार की तय करती है। यहां तो रेत का ऑक्शन हुआ है, जो भाजपा के कार्यकाल में भी होता था। बिना वजह छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की कोशिश की की जा रही है।

ईडी और भाजपा में गठजोड़

सीएम ने कहा कि ईडी और भारतीय जनता पार्टी में गठजोड़ है। इस बात को अब जनता भी जान गई है। शराब को बिना एक्साइज ड्यूटी के अगर बेचा जा रहा है, तो डिस्टलर पर कार्रवाई होनी चाहिए, जबकि दूसरे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। सीएम ने कहा कि नंदकुमार साय के आने से भाजपा में कितनी बौखलाहट आ गई है। यह साफ देखा जा सकता है। इधर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम की तैयारी में अफसर जुट गए हैं

यह भी पढ़े: जादू-टोना के शक में हत्या, 14 लोगों को हुआ आजीवन कारावास

महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के बेलतरा विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं...

. ग्राम पंचायत बेलतरा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा।

. बेलतरा व भादी में मंगल भवन का निर्माण कराया जाएगा।

. ग्राम पंचायत अकलतरी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा खोली जाएगी।

. ग्राम पंचायत सेलर और लिंगियाडीह के शासकीय हाईस्कूलों का हायर सेकंडरी में उन्नयन कराया जाएगा।

. ग्राम पंचायत खैरा डगनिया में उप-स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नवीन भवन का निर्माण कराया जाएगा।

. खूंटाघाट से मस्तूरी नहर के किनारे सड़क सुधार कार्य होगा।

. नवीन प्राथमिक शाला सलखा के लिए भवन निर्माण कराया जाएगा।

. बांका में स्कूल अहाता और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कराया जाएगा।

. गिधौरी में उचित मूल्य दुकान खोली जाएगी।

. ग्राम पंचायत बरतोरी में रीपा सेंटर खोला जाएगा।

. ग्राम पंचायत अकलतरी में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा।

. ग्राम पंचायत लखराम में पशु डिस्पोजल सेंटर खोला जाएगा।

. हाई स्कूल मोपका का उन्नयन हायर सेकेंडरी स्कूल में किया जाएगा।

. खूंटाघाट के समीप ग्राम पंचायत जाली में लिफ्ट इरीगेशन एवं मोपका स्कूल के उन्नयन की घोषणा की।

यह भी पढ़े: NigamAction: राजधानी में पहली बार आरोपियों के घर चला बुलडोजर, पार्षद को पीट गोदाम से लूटा बकरा