17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड्ढे में गिरकर डेयरी संचालक की मौत, दो इंजीनियर और ठेकेदार पर केस

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के मंगला क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण करने खोदे गए गड्ढे में गिरकर बुधवार रात डेयरी संचालक कृपाल सिंह (63) की मौत हो गई थी।

2 min read
Google source verification
गड्ढे में गिरकर डेयरी संचालक की मौत

गड्ढे में गिरकर डेयरी संचालक की मौत

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के मंगला क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण करने खोदे गए गड्ढे में गिरकर बुधवार रात डेयरी संचालक कृपाल सिंह (63) की मौत हो गई थी। इस पर परिजन जब सिविल लाइन थाने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर व ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने सिविल लाइन थाने गए तो उन पर अपराध दर्ज नहीं किया जा रहा था। लिहाजा गुरुवार को परिजन मृतक का शव लेकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए।

पुलिस की समझाइश के बाद भी एफआईआर दर्ज न करने तक धरने पर बैठे रहने की बात कहते हुए अड़े रहे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अंतत: पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर, ईई व ठेकेदार को आरोपी बनाते हुए उन पर अपराध दर्ज किया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें: हादसे के बाद अब तीसरी लाइन क्लियर करने में जुटा रेलवे, 16 ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

पुलिस के मुताबिक मंगला क्षेत्र के दीनदयाल कॉलोनी मार्ग पर अलका एवेन्यू व सिद्धि विनायक कॉलेज के बीच लोक निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण करने के लिए गड्ढा खोद दिया है। इसे खुला छोड़ दिया गया था। यहां सुरक्षा के लिहाज से न तो बैरिकेटिंग की गई थी, न संकेतक लगाए गए थे। बुधवार रात करीब 8 बजे डेयरी संचालक सड़क से गुजरने के दौरान गड्ढे में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजन उन्हें सिम्स लेकर पहुंचे।

गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन जब सिविल लाइन थाने पीडब्ल्यूडी इंजीनियर व ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने सिविल लाइन थाने गए तो उन पर अपराध दर्ज नहीं किया जा रहा था। इस पर परिजन शव लेकर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर घरने पर बैठ गए। अंतत: पीड़ितों की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके चौरसिया, उप-अभियंता दीपक खंडेलवाल, डीसी कंस्ट्रक्शन के मालिक देवचरण राठौर व काम की देखरेख करने वाले देवचरण के पुत्र गुड्डू राठौर के पर गैर इरादन हत्या की धारा 304, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

मृतक के पुत्र ईशान सिंह गाबा जब पिता की मौत के बाद सिविल लाइन थाने अपराध दर्ज कराने पहुंचे तो सिविल लाइन स्टाफ ने आवेदन लेकर जांच का आश्वासन देकर चलता कर दिया।

परिवेश तिवारी, सिविल लाइन, थाना प्रभारी ने इस मामले को लेकर कहा, परिजनों की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके चौरसिया, उप-अभियंता दीपक खंडेलवाल, डीसी कंस्ट्रक्शन के मालिक देवचरण राठौर व काम की देखरेख करने वाले देवचरण के पुत्र गुड्डू राठौर के पर अपराध दर्ज किया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।