
बेटा बहू हिस्ट्रीशिटर रिस्तेदार की प्रताड़ना से तंग बुजुर्ग ने लगाई फांसी, फारार आरोपी नगपुर में रह रहा था छिप कर
बिलासपुर. दयालबंद निवासी शादी घर संचालक छेदीलाल कश्यप ने 24 मार्च को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने छेदीलाल कश्यप के बेटे विक्रम कश्यप व पत्नी पूनम कश्यप को गिरफ्तार कर न्याशादी घर संचालक को धमकाने व आत्म हत्या के मजबूर करने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तारयालय पेश कर चुकी हैं। मृतक को धमकाने वाला क्षेत्र का आदतन बदमाश व पूनम कश्यप का रिस्तेदार ऋषभ पनिकर पिता संजय पनिकर (26) अरोप लगने के बाद से फरार चल रहा था।
मामले की जांच के दौरान पता चला कि ऋषभ नागपुर में छिपा हुआ है। सिटी कोतवाली पुलिस ने नागपुर में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में ऋषभ ने बताया कि वह पुलिस को चकमा देने के लिए नेपाल, जगन्नाथपुरी, रायपुर, राजनांदगांव में कुछ दिनों तक छिपा हुआ था। आरोपी को गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली पुलिस ने न्यायलय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Published on:
04 Jun 2023 09:00 am

बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
