श्री शिवम शापिंग माल का कर्मचारी थनेश्वर पिता ऋषि राम साहू (30) शनिवार की रात 10 बजे शाङ्क्षपग माल बंद होने के बाद घर चकरभाठा लौट रहा था। नए बस स्टैण्ड के पास पहुंचा था कि उसकी मोटर सायकल सीजी 10 ईएन 4459 के सामने नशे में धुत स्कूटी सवार सीजी 28 एल 4772 अचानक से आकर ठोकर मार दी।
बिलासपुर. शापिंग माल कर्मचारी घर लौटते समय नए बस स्टैण्ड के पास स्कूटी सवार से टकरा गया। एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों ने बाइक सवार को मारपीट कर घायल कर दिया व घायल की मोटर सायकल, मोबाइल व अन्य सामन लूट कर भाग गए। शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सिरगिट्टी पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि श्री शिवम शापिंग माल का कर्मचारी थनेश्वर पिता ऋषि राम साहू (30) शनिवार की रात 10 बजे शाङ्क्षपग माल बंद होने के बाद घर चकरभाठा लौट रहा था। नए बस स्टैण्ड के पास पहुंचा था कि उसकी मोटर सायकल सीजी 10 ईएन 4459 के सामने नशे में धुत स्कूटी सवार सीजी 28 एल 4772 अचानक से आकर ठोकर मार दी।
ठोकर मारने के बाद दोनों उतर कर झगड़ा करने लगे व थनेश्वर की पिटाई कर उसकी मोटर सायकल सीजी 10 ईएन 4459, मोबाइल की पैड, टिफिन व ग्लबस लूट कर भाग गए। दोनों ने पीडि़त को थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी। डरे सहमा थनेश्वर साहू अपने घर चकरभाठा चला गया। किसी तरह रात में पीडि़त ने सिरगिट्टी थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई।
पीडि़त की शिकायत पर सिरगिट्टी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदेही अजय दास मानिकपुरी पिता सुमंत दास (25) यदुनंदन नगर तिफरा व गजानंद उर्फ गज्जु दास मानिकपरी पिता राजू दास (25) बछेरापारा तिफरा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू तो दोनों ने लूट को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों पर धारा 394, 294, 506, 323 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।