Thievery in reception party: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शादी समारोह के दौरान भवन से लाखों के गहनों की चोरी हो गई। शादी में गहनों की चोरी मेहमान बनकर पहुंची युवतियों ने की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवतियां मेहमान बनकर शादी की रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थी।
Thievery in reception party: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर(Bilaspur) जिले में शादी समारोह के दौरान भवन से लाखों के गहनों की चोरी हो गई। परिवार को जब घटना का पता चला तो सिरगिट्टी थाने(Sirgitti area) पहुंच कर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस चोरी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल, शादी में गहनों की चोरी मेहमान बनकर पहुंची युवतियों ने की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी युवतियां मेहमान बनकर शादी की रिसेप्शन पार्टी(reception party) में पहुंची थी। अन्य लोगों को लगा कि वे भी गेस्ट(Guest) हैं, इस वजह से किसी ने भी उनकी हरकतों पर ध्यान नहीं दिया। इस दौरान मौका देखकर इनमें से एक युवती लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग लेकर शादी समारोह(reception party) से फरार हो गई। उसके साथ उसकी साथी युवती और एक युवक भी वहां से रफूचक्कर हो गया। अब इस घटना की CCTV फुटेज सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कश्यप कॉलोनी करबला निवासी आकाश पिता अशोक मलानी (30) व्यापारी है। रविवार को तिफरा झूलेलाल मंगलम में आकाश के छोटे भाई आशीष मलानी का वैवाहिक कार्यक्रम(wedding ceremony) चल रहा था। स्टेज के पास शादी में मिल रहे उपहार को एक थैले में रखा गया। रात 12.30 से 12.45 के बीच उपहार से भरा थैला गायब हो गया। आकाश ने थैले को खोजा तो नहीं मिलने पर परिवार के अन्य सदस्यों से बात की बावजूद थैले का कहीं पता नहीं(Wedding gifts stolen) चला।
थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
थैले की जानकारी न लगने पर आकाश मलानी सिरगिट्टी थाने पहुंचे और वैवाहिक कार्यक्रम(Marriage) के दौरान हुई लगभग ढाई लाख नगद व 4 सोने की अंगूठी, सोने की चेन व चांदी के सामान रखे हुए थे। पीड़ित ने सिरगिट्टी थाने पहुंच कर चोरी(Wedding gifts stolen) की शिकायत दर्ज कराई है। अब पुलिस अपराध दर्ज कर थैले से रुपए व गहने चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।