scriptरूठी पत्नी को मनाने गया था पति तो ससुराल वालों ने कर दी मारपीट, निराश पति ने पेट्रोल डालकर खुद को लगा ली आग, मौके पर मौत | Husband committed suicide by fire in Bilaspur Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

रूठी पत्नी को मनाने गया था पति तो ससुराल वालों ने कर दी मारपीट, निराश पति ने पेट्रोल डालकर खुद को लगा ली आग, मौके पर मौत

पति से मामा व चाचा ससुरों ने मारपीट कर दी। दामाद के खिलाफ उल्टा एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। मारपीट व धमकी से डरा पति घर पहुंचा और बाइक से पेट्रोल निकालने के बाद आग लगाकर खुदकुशी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें – बॉयफ्रैंड से मुंह फेरकर गर्लफ्रैंड ने अन्य युवक से रचा ली शादी तो गुस्से से तिलमिला उठा प्रेमी, कर दिया कुछ ऐसा कि लड़की के ससुराल में मच गया हड़कंप

बिलासपुरJun 15, 2019 / 01:17 pm

Murari Soni

Husband committed suicide by fire in Bilaspur Chhattisgarh

रूठी पत्नी को मनाने गया था पति ससुराल वालों ने कर दी मारपीट, निराश पति ने पेट्रोल डालकर कर खुद को लगा ली आग, मौके पर मौत

बिलासपुर. रूठी पत्नी को मनाने ससुराल( Laws house) गए पति (Husband)से मामा व चाचा ससुरों ने मारपीट कर दी। दामाद के खिलाफ उल्टा एफआईआर दर्ज(Police fir) कराने की धमकी (Threat)दी। मारपीट व धमकी से डरा पति घर पहुंचा और बाइक से पेट्रोल निकालने के बाद आग लगाकर खुदकुशी कर ली(Husband committed suicide by fire )। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें – साथ में काम करते-करते दोस्त की पड़ गई बीवी पर नजर, बढ़ता गया शक और एक दिन गुस्से में आकर दोस्त को ही उतार दिया मौत के घाट

तखतपुर पुलिस के अनुसार ग्राम सल्हैया निवासी संजय पिता परमेश्वर सिंह ( 24) इलेक्ट्रिशियन था। उनकी पत्नी नंदनी सिंह राजपूत विवाद होने पर 20 मई को मुंगेली जिले के ग्राम झापल स्थित मायके चली गई थी। 24 मई को संजय अपनी मां के साथ पत्नी को मनाने ग्राम झापल स्थित ससुराल गया था। पत्नी ने ससुराल जाने से इनकार किया तो दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया। विवाद होने पर पड़ोस में रहने वाले संजय के मामा ससुर सतीश सिंह, चाचा ससुर जसपा व कलेश्वर सिंह ने संजय की पिटाई कर दी।
मारपीट करने के बाद तीनों ने लोरमी थाने में उसके खिलाफ उल्टा एफआईआर दर्ज कराने और जेल भेजने की धमकी दी। चाचा व मामा ससुरों की धमकी व प्रताडऩा के बाद संजय बाइक में मां के साथ वापस ग्राम सल्हैया पहुंचा। रात करीब 12 बजे उसने बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद पर डालने के बाद आग लगा लिया। झुलसे संजय को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृत्यु पूर्व बयान में संजय ने मामा व चाचा ससुरों की प्रताडऩा व एफआईआर दर्ज कराने की धमकी से तंग आकर खुदकुशी करने का आरोप लगाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो