बिलासपुर

ई टिकट की कालाबाजारी करने वाला आईआरसीटीसी का एजेंट गिरफ्तार, धारा 143 के तहत कार्रवाई

कोरोना काल में यात्रियों से ज्यादा रुपए लेकर टिकट कंफर्म करने वाले ई टिकट दलालों को खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल की टीम लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। आरपीएफ को डेटा एनालिसिस के आधार पर पता चला कि पकरिया बाजार रोड थाना शिवरी नारायण निवासी खगेश देवांगन पिता दुर्गा प्रसाद देवांगन (22) सीएससी केन्द्र एजेंट ई टिकट की कालाबाजारी कर रहा है।

less than 1 minute read
ई टिकट की कालाबाजारी करने वाला आईआरसीटीसी का एजेंट गिरफ्तार, धारा 143 के तहत कार्रवाई

बिलासपुर. आरपीएफ पोस्ट चांपा ने बिलासपुर हेडक्वार्टर से मिले डेटा के आधार पर पकरिया बाजार रोड से आईआरसीटीसी के लायसेंस धारी एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से टीम ने 14 ई टिकट कीमत 44 हजार 4 सौ बरामद किया है। आरोपी दलाल पर धारा 143 एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

कोरोना काल में यात्रियों से ज्यादा रुपए लेकर टिकट कंफर्म करने वाले ई टिकट दलालों को खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल की टीम लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। आरपीएफ को डेटा एनालिसिस के आधार पर पता चला कि पकरिया बाजार रोड थाना शिवरी नारायण निवासी खगेश देवांगन पिता दुर्गा प्रसाद देवांगन (22) सीएससी केन्द्र एजेंट ई टिकट की कालाबाजारी कर रहा है।

टीम ने साक्ष्य के आधार पर सीएससी सेंटर में दबिश दी, एजेंट खगेश देवांगन ने बताया कि वह आईआरसीटीसी का एजेंट है और सीएससी सेंटर चलाता है। कम्प्यूटर की जांच के दौरान टीम आईआरसीटीसी आईडी के साथ ही खगेश की निजी आईडी से भी ई टिकट बनाने के सबूत हाथ लगे। पूछताछ में खगेश देवांगन ने निजी आईडी से ई टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ कराने की बात को स्वीकार कर लिया।

डेटा खंगालने पर टीम को 15 ई टिकट बनाने की जानकारी लगी। इसमें 14 ई टिकट पुरानी व एक नई टिकट है। 15 टिकटों की कीमत 44 हजार 4 सौ रुपए है। आरपीएफ की टीम ने खगेश को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट चांपा लाकर धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Published on:
20 Sept 2020 12:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर