17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

इस्कॉन ने हर्षोल्लास से निकाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

भगवान को अर्पित किया गया 56 भोग

Google source verification

बिलासपुर. अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संग (इस्कॉन बिलासपुर) के भक्तों ने रविवार को हर्षोल्लास से भगवान श्रीजगन्नाथ की भव्य रथयात्रा हरिनाम कीर्तन करते हुए निकाली। इस बीच भगवान को 56 भोग अर्पित किया गया। रथयात्रा इमलीपारा परशुराम भवन से शुरू होकर शहीद चौक, मध्यनगरी चौक, ईदगाह चौक, सिम्स चौक, सदर बाजार ,गोलबाजार, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड होते हुए इमलीपारा परशुराम भवन पहुंच कर समाप्त हुई। इस अवसर पर भजन -कीर्तन करते हुए भक्तों ने रथ की रस्सी खींचते भगवान को नगर भ्रमण कराया। इस बीच समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने जगह-जगह भगवान जगन्नाथ का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।
भगवान की महिमा सुन विभोर हुए श्रद्धालु
इस कार्यक्रम की शुरुआत तीन दिन पूर्व से ही हो गई थी। इस्कॉन द्वारिका से आमंत्रित प्रशांत मुकुंद दास ने भगवान जगन्नाथ की कथा श्रद्धालुअरें को सुना रहे थे। अपनी तीन दिवसीय कथा में प्रशांत मुकुंद ने पुरुषोत्तम क्षेत्र की महिमा, भगवान जगन्नाथ की प्रगट लीला, जगन्नाथ मंदिर के मुख्य दर्शन व भगवान जगन्नाथ के भक्तों की कथा श्रवण करवाई। आयोजन को सफल बनाने जुगल किशोर दास ,प्रिय दास, सिद्धार्थ स्वामी महाराज, सुलोचन दास, जनार्दन दास, जगन्नाथ दास सहित अन्य जुटे रहे।