17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

अल्टीमेटम का असर नहीं, अरपा उत्थान व तट संवर्धन काम धीमा, नहीं शुरू हो पाएगी बारिश से पहले सड़क

  बिलासपुर. स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत अरपा नदी के दोनों किनारों पर अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन के तहत इंदिरा सेतु से रपटा तक बनाई जा रही फोर लेन और सिक्स लेन सड़क निर्माण को पूरा करने अधिकारियों के जून 2023 तक अलटीमेटम का भी ठेकेदार पर असर नहीं हो रहा है। काम की स्थिति ऐसी है कि सड़क किनारे बनने वाली 7 फुट से उंची दीवार का काम भी पूरा नहीं हुआ है। हालात तो यह है कि बारिश शुरू होने वाली है और सड़क निर्माण के लिए सिर्फ सेंट और राख फील का काम अब शुरू हुआ है।

Google source verification

इंदिरा सेतु पुल से पचरीघाट तक बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत अरपा को संवारने के लिए अरपा उत्थान व तट संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। नदी के दोनों किनारों पर इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक 1.80 किलोमीटर की फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। निर्माण कार्य की मियाद अप्रैल 2023 तक पूरी हो चुकी है , लेकिन ठेका कंपनी ने अब तक 60 फीसदी काम भी नहीं किया है। अरपा पार जबड़ापारा क्षेत्र में अब तक नदी में रिटेनिंग वाल का काम पूरा नहीं हुआ है। इसके साथ ही तिलक नगर में इंदिरा सेतु से पुराने सरकंडा पुल तक ठेका कंपनी की ओर से सड़क बनाने के लिए राख और रेत भरकर बेस बनाने का काम शुरू किया गया है। काम की धीमी रफ्तार होने के कारण यह प्रोजेक्ट भी दूसरे बड़े प्रोजेक्ट के तहत तय समय से दो गुना अवधि में पूरा होगा।


अप्रैल तक सड़क और जून महीने तक काम पूरा करने का अल्टीमेंटम भी बेसर

कलेक्टर सौरभ कुमार और नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत पिछले 3 महीनों में 3 से अधिक बार अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना का निरीक्षण कर चुके हैं। दोनों अधिकारियों ने अंतिम बार किए गए निरीक्षण के बाद ठेका कंपनी को अप्रैल महीने से सड़क निर्माण और जून 2023 तक प्रोजेक्ट से दूसरे काम पूरे करने का अल्टीमेटम दिया था। अधिकारियों के आदेश का ठेकेदार पर कोई असर नहीं हुआ। मई महीना बीतने में एक सप्ताह बचा है और अब तक सडक निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है।

रिटार्निंग वॉल और सेफ्टी वॉल भी अधूरा


योजना के तह नदी में रिटेनिंग वॉल और रिहायशी इलाके से जुड़ी सड़क किनारे नाली और 7 फुट उंची दीवार बनाई जानी है, लेकिन ठेकेदार न ही रिटर्निंग वॉल का काम पूरा करा पाया है और न ही सेफ्टी वॉल का। मजदूरों के अनुसार मई महीने के अंतिम सप्ताह के तक सिर्फ सेफ्टी वॉल बनाने के लिए छड़ और सेंट्रिंग का काम चलेगा, इसके बाद ही दीवार बनाने ढलाई शुरू हो पाएगी।


सड़क इसलिए महत्वपूर्ण

सड़क निर्माण से शहर का यातायात सुगम तरीके से संचालित होने,नेहरू चौक से शहर के व्यस्ततम गोल बाज़ार-सदर बाज़ार और शनिचरी बाज़ार की तरफ़ जाने के लिए शहरवासियों को एक व्यवस्थित वैकल्पिक मार्ग दिलाने और सरकंडा की ओर भी लोगों को इन जगहों तक पहुंचने के लिए अतिरिक्त मार्ग की सुविधा दिलाना इस सड़क के निर्माण का उद्देश्य है। इससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
बाक्स

सौंदर्यिकरण का काम कम शुरू होगा पता नहीं
प्रोजेक्ट में नदी के दोनों ओर फोरलेन सड़क में डिवाइडर के साथ साथ सौंदर्यीकरण करने, सड़क की पूरी लंबाई में आकर्षक स्ट्रीट और सोलर लाइट लगाने, आकर्षक दिशा ***** बोर्ड,बैठने के लिए बेंच लगाने का काम शामिल है, लेकिन यह काम सड़क निर्माण के बाद ही शुरू हो पाएंगे, लेकिन सड़क का पता नहीं है तो सौंदर्यिकरण का काम कब शुरू होगा यह भी तय नहीं है।


अरपा उत्थान व तट संवर्धन योजना के तहत सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसकी लगातार मॉनिटिरंग की जा रही है। ठेकेदार को लगातार काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही शहर वासियों को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

कुणाल दुदावत
एमडी, बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड