12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध प्लाटिंग में जेसीबी से की खुदाई, दिखावे के लिए पुलिया तोड़ी, सेटिंग के लिए एजेंट हुए सक्रिय

Bilaspur Patrika impact news : पत्रिका ने 'नाले के ऊपर बना दी अवैध पुलिया और कर दी प्लाटिंग भी, इधर सोते रहे जोन कमिश्नर' के शीर्षक के साथ 10 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी...

3 min read
Google source verification
patrika_impact.jpg

बिलासपुर .Bilaspur Patrika impact news बिलासाताल के पीछे सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं ने रोड और नाले के ऊपर अवैध रूप से पुलिया बना दिया था, जिसको लेकर पत्रिका ने 'नाले के ऊपर बना दी अवैध पुलिया और कर दी प्लाटिंग भी, इधर सोते रहे जोन कमिश्नर' के शीर्षक के साथ 10 अक्टूबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद निगम के अफसर हरकत में आए, लेकिन दिखावे की कार्रवाई करते हुए सड़क की खुदाई की और पुलिया को थोड़ा तोड़ दिया है। वहीं सेटिंग के लिए एजेंट भी सक्रिय हो गए हैं।

Bilaspur Patrika impact news सीपत चौक से कोनी जाने वाली रोड में बिलासाताल की जमीन खत्म होते ही नाला के बगल में अवैध रूप से माफियाओं ने अफसरों से मिली भगत करके आधा किमी की सड़क बना ली थी। खबर छपने के बाद मंगलवार को निगम महकमें में हड़कंप मच गया। इसके बाद अफसरों ने बिलासाताल के पीछे सरकारी जमीन पर बनी सड़कों पर तो थोड़े-थोड़े गड्ड़े कर दिए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत दिखावे की कार्रवाई जैसे ही नजर आ रही हैं, क्योंकि मेन सड़क से अवैध प्लॉटिंग तक जाने के लिए किसी तरह का बेरिकेड या जाम नहीं लगाया है। इसके चलते फिर से माफिया कुछ दिन बाद सक्रिय होकर प्लॉट बेचने को तैयार हो जाएंगे। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर सड़कों पर जेसीबी चलवाई गई है। इसके अलावा पुलिया को तोडऩे का भी दावा कर रहे हैं। वहीं आगे और भी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है, लेकिन यह कार्रवाई खाना पूर्ति के रूप में साफ तौर पर देखी जा रही है, क्योंकि जिस एक्शन में निमग के अफसर कार्रवाई करने मौके पर पहुंचे थे। उसी एक्शन में कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। हालांकि कि कोनी रोड के अलावा निगम क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है, पर अफसर एक बार कार्रवाई कर ठंडे पड़ जाते हैं।

भू-माफिया अपने अनुसार करते रहे काम....

कोनी मेन रोड पर भू-माफिया अपने अऩुसार काम करते रहे हैं। किसी तो पता तक नहीं चला और सड़क व पुलिया बनकर तैयार हो गई थी। अब बेचने की तैयारी थी। लगभग 7 एकड़ में अवैध प्लाटिंग की गई थी, जिसका दाम भी काफी हाईफाई बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोन कार्यालय में अधिकारियों को जानकारी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही थी, क्योंकि यहां काम लंबे समय से चल रहा था। पर अधिकारी अनजान बने हुए थे।

दलाल हो गए सक्रिय, मामले को अपने स्तर से सेंटिंग करने में जुटे

जानकारी के मुताबिक खबर लगने के बाद मामले को दबाने के लिए कुछ दलाल भी सक्रिय हो गए हैं, जो अपनी-अपनी ओर से कार्रवाई नहीं करने का भरोसा दिला रहे हैं। वहीं कुछ दलाल अफसरों के साथ ही तालमेल बैठाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पर अधिकारी अभी सुनने को तैयार नहीं हो रहे हैं। हालांकि अधिकारी आगे की कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि अभी शुरुआती तौर पर यह कार्रवाई कर दी गई है।

मेन रोड पर चलता रहा महीनों से अवैध काम, भनक तक नहीं लगी.....

बिलासा ताल उद्यान के की जमीन जहां खत्म होती है वहां एक नाला बना हुआ है। उसी नाले के बगल की जमीन में सड़क बना दी गई हंै, जो कि वह सरकारी जमीन है। इसके लिए भू-माफियाओं ने किसी से अनुमति भी नहीं ली है। सिर्फ सेटिंग से काम चलता रहा है। मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में अब दिखावे की कार्रवाई की जा रही है। जबकि यह कार्य मेन रोड पर कई महीनों से चल रहा है, पर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।

रजिस्ट्री पर रोक लगाने की कही बात....

कोनी रोड बिलासा ताल के पीछे हो रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई है। सड़कों को जेसीबी से खुदाई कराई गई है। वहीं पुलिया को भी तोड़ा गया है। साथ ही रजिस्ट्री पर रोक लगाने का दावा किया गया है। इसके अलावा जोन कमिश्नर ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह कार्रवाई की गई है। आगे उच्च अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी अधिकारी को देने की बात कही गई है। - प्रवीण शर्मा , कमिश्नर जोन क्रमांक 8