31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के आरोपी पति व सास को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- मृतिका के अंतिम कथन व नव विवाहिता के परिजनों के बयान के आधार पर पति प्रदीप मिश्रा व सास उमा मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या का अपराध दर्ज किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
used to rob to give expensive gifts to girlfriend

used to rob to give expensive gifts to girlfriend

बिलासपुर. पति व सास की प्रताडऩा से तंग आकर पत्नी ने 30 सितम्बर को कीटनाशक खाकर आत्म हत्या का प्रयास किया था। उपचार के दौरान कविता मिश्रा की मौत हो गई थी। मामले में मृतिका के अंतिम कथन व नव विवाहिता के परिजनों के बयान के आधार पर पति प्रदीप मिश्रा व सास उमा मिश्रा के खिलाफ दहेज हत्या का अपराध दर्ज किया था।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति प्रदीप मिश्रा व सास उमा मिश्रा को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल दाखिल कराया है। मामले में सरकंडा थाना प्रभारी ललीता मैहर ने बताया कि पति प्रदीप मिश्रा व सास उमा मिश्रा के द्वारा नव विवाहिता कविता मिश्रा से लगातार दहेज लाने की बात कर परेशान करने व मारपीट की वारदात को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा था।

२९ सितम्बर को भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। प्रदीप ने साले को फोन कर अपनी बहन को साथ ले जाने की बात कही। लेकिन साले ने रात होने की बात कह सुबह लेकर जाने की बात कह फोन रख दिया। इस प्रदीप ने अपने वाहन से ही कविता को उसके मायके सीपत छोड़ कर आ गया। 30 सितम्बर की सुबह परिजन कविता को लेकर पहुंचे लेकिन प्रदीप ने कविता को रखने से इंकार कर दिया।

विवाद के बीच नव विवाहिता ने कीट नाशक सेवन कर लिया। परिजनों ने कविता को सरकंडा थाने लेकर पहुंचे व मुलाजया फॉर्म के साथ सिम्स दाखिल कराया, उपचार के दौरान नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया। मामले में दहेज हत्या की पुष्टि होने पर सरकंडा पुलिस आरोपी मां बेटे को दहेज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Story Loader