
बिलासपुर . सुयंक्त तेलुगु समाज के लोगों ने शनिवार को धूमधाम से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन बुधवारी स्थित आंध्रा समाज स्कूल मैदान में किया गया। गीत-संगीत व मनोरंजक प्रतियोगिताओं के माध्यम से मकर संक्रांति महोत्सव का आनंद समाज के लोगों ने एकजुट होकर लिया। साथ ही परंपराओं का निर्वहन करते हुए अपने आनी वाली पीढ़ी को मकर संक्रांति महोत्सव का महत्व बताया।
रेलवे परिक्षेत्र में संयुक्त तेलुगु समाज के लोगों ने शनिवार की शाम आंध्रा स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री अमर अग्रवाल रहे। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए परंपरा व संस्कृति का निर्वहन कर पर्व का महत्व बता रहे है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। अध्यक्ष व्ही.मधुसूदन राव ने कहा कि तेलुगु समाज विभिन्न समाज से मिलकर बना हुआ है और ये सब समाज अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम हर्षोलास से करते हैं। लेकिन कुछ धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम जैसे कि उगादी, मकर संक्रांति जो के कार्यक्रम सामूहिक रूप से किया गया। मकर संक्रांति की विधि पूरी करते हुए महिलाओं व बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर एल पद्मजा, अशोक विधानी, जी रवि कुमार, ई.त्रिनाथ राव, बी वेणु गोपाल राव, पी.मोहन राव, रमन मूर्ति, पी.श्रीनिवास राव, आरव्ही स्वामी, जगन पट्नायक, डॉ. एमएस राजू, एस. श्रीनिवास राव, बी.वल्लभ राव, अरुण पट्नायक, एल नीरजा, एम आशा, ज्योति देव, बालाजी राव, रामजी अन्ना, के रघु, बिज्जू राव, ए सुशीला राव, सतीश नायडू, डीके राजू, डीएस रामबाबू, डब्बू राव, व्हीं राघवेन्द्र राव, व्ही. श्रीनिवास, बी लक्ष्मण राव, के रामाराव, एल राजलू, तामडु, शंकर राव, एमके पटनायक, टी श्रीनिवास, विजय, के रवि, रामकुमार, प्रकाश बंटी, रमेश देव, श्रीनिवास रेड्डी, ए अनुराधा, पी तुलसी राव, जी राजेश्वर राव, सीएच रमेश रेड्डी, रामकुमार सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।
Published on:
20 Jan 2018 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
