
SDM पर पत्नी ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
बिलासपुर. Chhattisgarh News : कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर पर पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज कराया है। पत्नी सुरभि तेंदुलकर ने महिला थाने पहुंच कर बताया कि उनके एसडीएम पति कौशल प्रसाद तेंदुलकर लगातार तलाक के लिए दबाव बनाते रहते हैं। शादी होने के दौरान भी कार बुक कर घर वालों को जबरिया परेशान करते हुए कार खरीद ली थी। सुरभि तेंदुलकर की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार नागदौने कॉलोनी निवासी सुरभि तेंदुलकर पति कौशल प्रसाद तेंदुलकर (30) की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी। शादी के बाद डिप्टी कलेक्टर कौशल प्रसाद ने 8 माह तक अपने साथ रखा। इस दौरान उनकी सास राममति दहेज में कम सामान लाई हो कहते हुए लगातार प्रताड़ित कर रही थी। कौशल प्रसाद चाकू दिखा कर अक्सर जान से मारने की धमकी दिया करते थे। साथ ही तलाक देने के लिए दबाव बना रहे थे। बच्चा होने के बाद सुरभि को बच्चे से दूर रखा जाता था। प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर एसडीएम कौशल तेंदुलकर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
गर्भावस्था के दौरान मारपीट, सास की चुन्नी से दबाया गला
सुरभि ने बताया कि वह 5 माह से गर्भवती थीं। इस दौरान एनटीपीसी स्थित घर में 5 अगस्त को पति, सास, ननद अपने ड्राइवर के साथ पहुंचे। उसके पेट में लात मारा और पुलिस वाले बेंट से भी मारपीट की। साली की चुन्नी खींच कर सास का गला घोंट रहे थे। उस दौरान ड्राइवर ने बीच बचाव किया था।
Published on:
21 Apr 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
