17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर

गणेश चौक के पास चाकू से ताबडतोड़ हमला

चाकू से युवक पर हुआ हमला अस्पताल पहुंचने के दौरान मौत

Google source verification

बिलासपुर. सिरगिट्टी चुचुहियापारा निवासी युवक शाम करीब 6 बने अपने साथी के साथ गणेश चौक के पास खड़ा था। इसी दौरान आधा दर्जन युवक उसके पास पहुंचे और चाकू से ताबडतोड़ हमला कर दिया।घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सिरगिट्टी पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार सिरगिट्टी चुचुहियापारा निवासी पवन उर्फ मोनू पिता सुरेश सोनी (26) पर गणेश चौक के पास कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल पवन की हॉस्पिटल लाने के दौरान मौत हो गई। परिजनों का बयान दर्जन कर हमलावरों की तलाश की जारही रही है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। बहरहाल पुलिस ने अब तक कुछ संदेहियों को भी हिरासत में पूछताछ में जुट गई है।