24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टैंडबॉल के जन्मदाता हिदायत अली की जयंती पर होगा खेल महोत्सव, बड़ी संख्या में खिलाड़ी होंगे शामिल

बिलासा कन्या महाविद्यालय में महोत्सव के लिए बैठक का हुआ आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
स्टैंडबॉल के जन्मदाता हिदायत अली की जयंती पर होगा खेल महोत्सव, बड़ी संख्या में खिलाड़ी होंगे शामिल

स्टैंडबॉल के जन्मदाता हिदायत अली की जयंती पर होगा खेल महोत्सव, बड़ी संख्या में खिलाड़ी होंगे शामिल

बिलासपुर. आगामी 5 से 7 अप्रेल को हिदायत अली खेल महोत्सव मनाए जाने हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन बिलासा कन्या महाविद्यालय में किया गया। जिसमें विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बिलासा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एल निराला ने कहा कि हिदायत अली खेलो ंके भीष्म पितामह रहे । आपने नए खेल स्टैंडबॉल का अविष्कार कर बिलासपुर ही नहीं पूरे प्रदेश को गौरान्वित किया है । सात अप्रेल को उनकी जयंती को हम खेल महोत्सव के रूप में मना कर स्टैंडबॉल को ऊंचाइयों तक पहुचाने का संकल्प लेते है। फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह ने कहा कि हिदायत अली आज के खिलाडिय़ों के लिए मिसाल है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेने चाहिए। बैठक को स्टैंडबॉल के सचिव जाविद अली ने महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की। बॉडी बिल्डिंग से माजिद अली ने हिदायत अली का परिचय दिया वही योगा संघ से रज्जाक बेग ने अपने विचार दिए। एडवोकेट सलीम काजी, हमीदुल्ला, वॉलीबॉल संघ से डॉ रंजीत सिंह, बेसबॉल कोच अख्तर खान, जुडो से राजकुमार, शतरंज से देवरत तिवारी, बास्केटबॉल से गोलू, हैंडबॉल से उत्तम , पॉवरलिफ्टिंग से राहुल सारथी और स्टैंडबॉल से ईश्वरीय व प्रीतपाल ने अपने खेलों का आयोजन करने की सहमति दी। इस अवसर पर डॉ. शाजिया अली, बैजनाथ, डॉ तारणिस गौतम, रूपेंद्र, अविनाश केसरी, हेमंत तिवारी उपस्थित थे।