31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान मंडी रोड की लागत हो गई दोगुनी कहीं चौड़ी तो कहीं संकरी दिख रही सड़क

सड़क के बीचो-बीच पेड़ और बिजली के खंभे अभी तक नहीं हटवाए जा सके हैं

2 min read
Google source verification
road

बिलासपुर . लागत से दोगुना खर्च होने और निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के बाद भी तोरवा धान मंडी रोड का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो सका। सड़क की चौड़ाई कहीं १००-१५० फीट है तो कहीं सिमटकर ६०-७० फीट हो गई है। नई बनी सड़क दोनों तरफ से चकाचक दिखाई दे रही है लेकिन सड़क के बीचो-बीच पेड़ और बिजली के खंभे अभी तक नहीं हटवाए जा सके हैं।
पानी निकासी के लिए बनवाया जा रहा कलवर्ट की दिशा तक सही नहीं है जिससे यहां बारिश के दिनों में जलभराव का खतरा मंडरा रहा है। निगम प्रशासन ने तोरवा पेट्रोल पंप चौक से लेकर धान मंडी और धानमंडी से पॉवर हाउस तक बाईपास सड़क का निर्माण कराने की योजना तय की थी। यहां २ करोड़ ३४ लाख की लागत से ८० फीट सड़क बनाने के लिए दर्जनों झुग्गियों और पक्के मकानों तथा इलाके के एक मात्र उद्यान को भी ढहा दिया गया। एक भाजपा कार्यकर्ता समेत कुछ लोगों का मकान या मकान का बाउंड्रीवाल आने के कारण सड़क की दिशा ही बदल दी गई इसको लेकर उन लोगों ने आवाज उठाई और पक्षपात का आरोप भी लगाया परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। निर्माणाधीन सड़क से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के बाद जब सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कराया गया तो पता चला कि सड़क के बीचो-बीच सीवर लाइन बैठ चुकी है, जिसके कारण फिर से प्लानिंग के तहत सड़क के बीच का हिस्सा तोड़वाकर दुरुस्त कराया गया जिसके कारण सड़क की लागत २ करोड़ ३४ लाख से बढ़कर सवा ४ करोड़ तक पहुंच गई। सड़क निर्माण में लगातार व्यवधान आने के कारण निर्माण संस्था को पत्र भेजकर निगम प्रशासन से कार्यअवधि में वृद्धि के लिए आवेदन करना पड़ा। आधी सड़क बनने के बाद अब धान मंडी के पास की सड़क को बारिश के पानी की निकासी के लिए कलवर्ट का निर्माण कराने छोड़ा गया है।


यहां से आता है बारिश के पानी का रेला
धान मंडी इलाके में रेलवे क्षेत्र और आसपास के इलाकों के नाले-नालियों का पानी हेमूनगर बंधवातालाब के किनारे से होते हुए शिवरीनारायण मुख्य मार्ग के कलवर्ट से धान मंडी रोड से लगे खुले प्लाट पहुंचता है और वहां से धान मंडी होते हुए अरपानदी में आता है। पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह बारिश के दिनों में बंधवातालाब से लगे इलाके से लेकर मुख्यमार्ग और धानमंडी रोड पर घुटने तक पानी भर जाता है, जिससे शिवरीनारायण मार्ग तो अवरुद्ध होता ही है, लोगों के घरों में पानी भरने से लोग हलाकान होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए निर्माणाधीन धान मंडी रोड पर धान मंडी के सामने कलवर्ट का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन नाले का निर्माण तिरछा होने के कारण फिर से यहां जलभराव की स्थिति निर्मित हो सकती है।


सीवरेज के काम में लापरवाही
बिलासपुर. नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने तारबाहर- गांधी चौक के बीच ४ करोड़ की लागत से बनकर तैयार नई सड़क को फिर से खुदवाया दिया। मामला सीवरेज चेंबर के ऊपर रोड की ढलाई करने का है, जिसका खमियाजा शहरवासियों को भोगना पड़ रहा है। चुनावी साल में नगरीय प्रशासन मंत्री सीवरेज से परेशान जनता से सोशल मीडिया के जरिए जुड़कर ये बता रहे हैं कि अब सीवरेज की समस्या दूर हो गई। सड़कें बनवाई जा रही हैं, जून तक सारे शहर की सड़कें चकाचक हो जाएंगी। लेकिन निगम व पीडब्ल्यूडी के अफसरों को इसकी जरा भी परवाह नहीं। दोनों विभाग अब भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। एक ही सड़क को बार-बार खुदवा रहे हैं। हाल में ही तारबाहर इंदिरा गांधी चौक के बीच ४ करोड़ की लागत से सड़क बनवाई गई।

Story Loader