बिलासपुर

Weather Update : Monsoon सिस्टम अब बेहद स्ट्रांग, इस तारीख होगी ताबड़तोड़ बारिश, imd का पूर्वानुमान

Weather Update : बारिश न होने पर पिछले कई दिनों से गर्मी व उमस से लोगों को बुधवार शाम ठंडी राहत मिली। झमाझम बारिश से शहर मानों कई दो घंटे के लिए ठहर सा गया।

less than 1 minute read
Weather Update : Monsoon सिस्टम अब बेहद स्ट्रांग, इस तारीख होगी ताबड़तोड़ बारिश, imd का पूर्वानुमान

बिलासपुर. बारिश न होने पर पिछले कई दिनों से गर्मी व उमस से लोगों को बुधवार शाम ठंडी राहत मिली। झमाझम बारिश से शहर मानों कई दो घंटे के लिए ठहर सा गया। इधर एक बार फिर शहर में जगह-जगह जल भराव से राहगीरों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

बुधवार को दिन भर धूपछांव की स्थिति बनी रही। शाम होते ही ठंडी हवाओं के साथ आसमान में काली घटा छा गई और फिर शाम करीब 6 बजे से गरज-चमकर के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।

घंटे भर जमकर बारिश होने के बाद रात भर रह-रह कर बारिश होती रही। इससे गर्मी भरी उमस से काफी राहत मिली। बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूनतम तापमान 26.6 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के कई स्थानों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

जिला अधिकतम न्यूनतम

बिलासपुर 33.6 26.6

पेंड्रा 32.2 23.6

अंबिकापुर 29.8 23.6

जगदलपुर 33.8 23.7

दुर्ग 31.7 24.0

राजनांदगांव 33.0 26.6

Published on:
21 Sept 2023 07:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर