
OMG! जहरीले सांपों से है इस महिला की दोस्ती, 4 सालों में 984 सांपों की बचाई जान, मिला ये अवार्ड
बिलासपुर. Woman Love Snakes: वन्य जीवों में सांप एक ऐसा जीव है जिसके कल्पना मात्र से लोग दहशत में आ जाते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की अजिता पांडेय (Ajita Pandey) सांपों से डरना तो दूर उल्टा सांपों के संरक्षण के लिए दिन-रात काम करने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह इंसान प्रकृति के लिए जरूरी है, उसी तरह हर एक जीव-जंतु भी प्रकृति के उतने ही जरूरी हैं।
उनके इसी नेक की वजह से अजिता पांडेय का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में दर्ज कराया किया गया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने अजिता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। अजिता बताती हैं कि पिछले 4 सालों में 984 सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है।
अजिता पांडेय ने बताया कि सांपों को वे बच्चों के समान मानती हैं और उनके संरक्षण के लिए बचपन से काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह इंसान प्रकृति के लिए जरूरी है, उसी तरह हर एक जीव-जंतु भी प्रकृति के उतने ही जरूरी हैं। सांपों के संरक्षण के लिए उनके पिता भेजेंद्र पांडेय और माता सूर्यकांता पांडेय भी उनका पूरा साथ देते आ रहे हैं।
अजिता ने बताया कि उनके माता-पिता व परिवार के सदस्य भी नेचर प्रेमी हैं, जिनसे वे प्रेरणा लेती हैं। अजिता बताती हैं कि उनकी नानी स्व. शारदादेवी गौरहा भी बेजुबानों की मदद किया करती थीं, जिन्हें बचपन से देखते हुए वे भी इन बेजुबान जीवों के दर्द को समझने लगीं।
Published on:
19 Jul 2021 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
