9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभावनाओं के शिखर छूती स्त्री

संभावनाओं के शिखर छूती स्त्री -डॉ.गौरी त्रिपाठीएसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हिंदी विभागगुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालयबिलासपुर, छत्तीसगढ़

2 min read
Google source verification
woman touching the pinnacle of possibilities

-डॉ.गौरी त्रिपाठीएसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हिंदी विभागगुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालयबिलासपुर, छत्तीसगढ़

अगर बीसवीं सदी स्त्री अस्मिता और उसके विमर्श की सदी रही है तो 21 वीं सदी उसकी स्वतंत्रत सत्ता के व्यापक परिदृश्य की सदी है।

आज यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि व्यापक सामाजिक भूमिका और जीवन के एक-एक क्षेत्र में स्त्री ने अपनी स्वतंत्र पहचान मुकम्मल कर ली है। पिछली सदी तक अपनी स्वतंत्र सत्ता के रूप में जो स्त्री अपवाद उदाहरणों के रूप में प्रस्तुत की जा रही थी, आज इस नयी सदी की दहलीज पर उसी स्त्री के सामूहिक पदचाप सुनाई देने लगे हैं,लेकिन उसके साथ ही यह एक अनिवार्य सच्चाई है कि सम्पूर्ण मानव आबादी की संख्या में आज भी वह बहुत कम मात्रा में ही सही, लेकिन ओझल नहीं है।
ब-रास्ते आत्म निर्भरता स्त्री सशक्तीकरण ने अपनी नैतिक विजय का एक सुदीर्घ पथ प्रशस्त किया है और इसी बीच उसकी असंख्य यातनाओं के समाचार न्यूज चैनलों,समाचार पत्रों में खूब दिखाई दिए है।जब कभी इसका इतिहास लिखा जाएगा तब हमारी आने वाली पीढियां शायद ही सफ़र के इस ख़ौफ़नाक अंधेरे का पता लगा सकेंगी।
एक पितृसत्तात्मक समाज से स्त्री केन्द्रित समाज तक के सफर में अंधेरी यातनाओं के अनेक किस्से शायद ही कभी इस बर्बरता के साथ उनके समक्ष बयान किये जा सकेंगे।

यह विश्वास करने में मुश्किल है कि अभी कुछ दिन पहले चिट्ठियां लिखने -पढ़ने के लिए स्त्रियों को स्कूलों के बंद दरवाजे खोले गए थे और वहां उनकी डरी संकुची रत्तीभर उपस्थिति ने ही संभावनाओं के अनगिनत पट खोल डाले।आज उसी स्त्री ने साहित्य और कला से लेकर विज्ञान के नाना क्षेत्रों में कीर्तिमान अपने कृतिमान रच दिए। अब वह सिर्फ करुणा या दया की प्रतिमूर्ति श्रद्धा भर नहीं, एक ऐसी सहकर्मी है जिसने अपनी मुनासिब जगह अपने आप बनायी है।

विकास की इस मंजिल की ओर बढ़ती स्त्री को आज भी अनेक दुश्वारियों के बीच रहना और जीना पड रहा है। उससे यह आम अपेक्षा की जाती है कि वह एक साथ कई शताब्दियों में जीती रहे।घर के भीतर उससे मध्यकालीन स्वरूप की अपेक्षा की जाती है तो कार्यस्थल पर उस कमनीय जादुई डेढ़ इंच मुस्कान की,जो गाहे- बगाहे सहकर्मी पुरुष अहंकार के रास्ते में रोड़ा न बनने पाए वरना....।

प्रसिद्ध लेखिका उषा प्रियंवदा की एक अचर्चित सी कहानी है "आधा शहर"। यह कहानी विश्वविद्यालय की एक स्त्री प्रोफेसर की कहानी है।विश्वविद्यालय का माहौल,जहां समाज की यह स्वाभाविक अपेक्षा बनी हुई है कि वहां समाज के सबसे पढ़े- लिखे और संवेदनशील लोग रहते हैं, लेकिन वहीं कहानी की नायिका तमाम तरह के कलुषितअफवाहों का जघन्यतम शिकार होती चली जाती है।कामकाजी महिलाओं के अकेलेपन की एक बेजोड़ कहानी है "आधा शहर"।

ऐसे ही तमाम मुश्किलातों के बीच चुपचाप रहकर असहनीय सन्नाटे और अकेलेपन का दंश झेलती आज की स्त्री लगातार अपनी पहचान खोज रही है।

-डॉ.गौरी त्रिपाठी
एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हिंदी विभाग
गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय
बिलासपुर, छत्तीसगढ़