11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं ने जाने कानूनी अधिकार

भारतीय सिंधु सभा व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के द्वारा महिला दिवस मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल साई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई जिसमें भजन की प्रस्तुति नीतू लधानी ने दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Women learned legal rights

Women learned legal rights

बिलासपुर भारतीय सिंधु सभा व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के द्वारा महिला दिवस मनाया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत झूलेलाल साई की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से की गई जिसमें भजन की प्रस्तुति नीतू लधानी ने दी।
साथ ही महिलाओं के अधिकारों की जानकारी अधिवक्ता भारती भोजवानी द्वारा दी गई । भारतीय सिंधु सभा अध्यक्ष गरिमा शाहनी ने कहा कि महिलाएं अपने बच्चों को अपने परिवार को समय दें अगर आप जीवन में बच्चों को समय देते हैं तभी आपके बच्चों का विकास संपूर्ण हो सकता है । सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष कविता मंगवानी ने महिला दिवस की बधाई देते हुए महिलाओं को अपने कर्तव्य निभाने की बात कही जिससे समाज में शांति-,समृद्धि संभव है। विनीता भावनानी ने कहा कि महिलाएं शक्ति स्वरूप हैं। संचालन रश्मि हर्षानी व सोनाक्षी प्रितवानी ने किया ।आभार प्रदर्शन सेन्ट्रल पंचायत सचिव ट्विंकल आडवाणी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था केसदस्य सोनी बहरानी, रेखा आहूजा, अनु आहूजा, रेशमा मोटवानी, नीतू ख़ुशलानी विनीता चिमनानी कविता चिमनानी राजकुमारी मेंहानी कंचन मलघानी पूनम बजाज मोनिका सिदारा ज्योति पंजाबी आशा जेसवानी सुलोचना चावला, नीलू गिडवानी आदि उपस्थित रही