
क्या बेपरवाह और लापरवाह नंबर वन हैं? जानिए यहां
हर काम में लापरवाही दिखाना कई बार सेहत पर भारी पड़ जाता है। क्या आप भी अपनी सेहत के प्रति बेपरवाह और लापरवाह हैं? आइए खुद को जांच लें-
1. कुछ टालने वाली बात हो तो आप ऐसा अपने अच्छे रूटीन के कामों के साथ करते हैं?
अ: सहमत ब: असहमत
2. जब भी ढील पाते हैं तो सस्ते और फटाफट नतीजे देने वाले समाधान अपना लेते हैं?
अ: सहमत ब:असहमत
3. अपनी लापरवाही का कारण परिवार और दोस्तों के लिए बहुत कुछ करना मानते हैं?
अ: सहमत ब: असहमत
4. आप सेहत की सुध केवल तभी लेते हैं जब डॉक्टर कोई चेतावनी दे देता है?
अ: सहमत ब: असहमत
5. आपको कोई अच्छी सलाह या प्रोत्साहन दे तो आपके मन में हमेशा डर होता है?
अ: सहमत ब: असहमत
6. आसपास कोई ऐसा नहीं है जो आपको खराब हो रही आदतों के बारे में चेताए?
अ: सहमत ब: असहमत
7. आप कुछ बदलाव करने से पहले नतीजों के गुणा-भाग में ही वक्त बर्बाद कर देते हैं?
अ: सहमत ब: असहमत
8. लापरवाही तब तक रास आती है जब तक कोई छोटी बात बड़ी परेशानी न बन जाए?
अ: सहमत ब: असहमत
9. लापरवाहियों व आदतों के लिए आप दूसरों को दोष देते हैं?
अ: सहमत ब: असहमत
स्कोर और एनालिसिस
आप सचमुच बेपरवाह नंबर 1 हैं :
6 या उससे ज्यादा सवालों पर आपकी 'हां' हैं तो कहना होगा कि आप सचमुच बड़े लापरवाह हैं। दिलचस्प बात है कि आप खुद भी इस बात को जानते हैं लेकिन आलस या गलत टाइम मैनेजमेंट के कारण सुधार नहीं ला पाते। खुद को बदलना है तो रोजाना किसी एक आदत को थोड़ा-थोड़ा ठीक कीजिए। अपने आसपास के माहौल व संभव हो सके तो लोगों को भी बदलिए।
आप परफेक्शनिस्ट से कम नहीं:
6 या उससे ज्यादा सवालों पर आपने 'ना' कहा है तो सचमुच आप बेहद स्मार्ट हैं। आदतों को ऐसे नियंत्रित किया है कि कोई भी लापरवाही आपसे डरती है। इसीलिए आपको परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है।
Published on:
01 Mar 2019 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
