scriptcoronavirus: लॉक डाउन खत्म होने के बाद इन बातों का रखें ध्यान | coronavirus: Keep these things in mind after the lock down is over | Patrika News

coronavirus: लॉक डाउन खत्म होने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

locationजयपुरPublished: Apr 03, 2020 06:04:44 pm

coronavirus: इस लॉक डाउन की अवधि 14 अप्रैल तक है, इसके बाद लॉक डाउन खुलने की कुछ संभावाएं यदि होती हैं तो आपको किन बातों की ध्यान रखना है यहां जानिए।

coronavirus: लॉक डाउन खत्म होने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

coronavirus: Keep these things in mind after the lock down is over

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनियां में फैला हुआ है। इससे अबतक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है। अपने देश में भी सरकार ने इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन किया है, हर व्यक्ति अपने घरों तक ही सीमित है। इस लॉक डाउन की अवधि 14 अप्रैल तक है, इसके बाद लॉक डाउन खुलने की कुछ संभावाएं यदि होती हैं तो आपको किन बातों की ध्यान रखना है यहां जानिए।

बरतें ये सावधानियां –
कोशिश करें कि कम से कम ही घर से बाहर निकलें, हो सके तो यात्रा पर जानें को टालें।

घर, बाहर और सफर के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखें।

हाथों को सिनेटाइजर से बार-बार साफ करें। सफर के दौरान हाथों पर सर्जिकल दस्तानें पहने।
किसी भी तरह के संक्रमण से ग्रस्त हों तो ज्यादा लोगों के संपर्क में न आएं । तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
अपने या किसी और के आंख, मुंह और चेहरे को ज्यादा न छुएं।
हाथों को पानी और साबुन से समय-समय पर थोते रहें।

पानी और आहार की गुणवत्ता को लेकर कोई लापरवाही न बरतें।
काम और यात्रा के दौरान बीमार लोगों के करीब जाने से बचें।
बीमार या संक्रमित लोगों से बात करते समय मुंह ढक लें।
रोग को दबाएं या छुपाएं नहीं, तुरंत डॉक्टर से सलाह और उपचार लें।

ये कतई न समझें कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टल गया है।

कोरोना से बचाव के लिए सरकार और डब्लूएचओ द्वारा बताए गए दिश-निर्देशों का पालन करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो