scriptचीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2,663 हुई | Death toll from corona virus in China is 2,663 | Patrika News

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2,663 हुई

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2020 05:24:13 pm

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,663 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 77,658 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2,663 हुई

Death toll from corona virus in China is 2,663

बीजिंग। चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,663 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 77,658 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सोमवार को चीन के 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों से 508 नए मामले सामने आने और 71 लोगों की मौत की जानकारी मिली। प्रकोप के केंद्र हुबेई प्रांत में 68 लोगों की मौत हुई है, जबकि शानदोंग में दो और गुआंगडोंग में एक की मौत हुई है। सोमवार तक, ठीक होने के बाद कुल 27,323 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 789 घटकर 9,126 रह गई। आयोग ने कहा कि 2,824 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।

चीन के बाहर, मंगलवार सुबह तक, पुष्टि किए गए मामलों की संख्या दक्षिण कोरिया (893), जापान (851), इटली (229), सिंगापुर (90), हांगकांग (81), ईरान (64), थाईलैंड (35), अमेरिका (35), ताइवान (30), ऑस्ट्रेलिया (23), मलेशिया (22), जर्मनी (16), वियतनाम (16), ब्रिटेन (13), संयुक्त अरब अमीरात (13), फ्रांस (12), मकाऊ (10), कनाडा (10), भारत (तीन), कुवैत (तीन), स्पेन (तीन), फिलीपींस (तीन), ओमान (दो), रूस (दो), बहरीन (एक), अफगानिस्तान (एक) , इजरायल (एक), मिस्र (एक), लेबनान (एक), कंबोडिया (एक), फिनलैंड (एक), नेपाल (एक), श्रीलंका (एक), स्वीडन (एक) और बेल्जियम (एक) है। वहीं, चीन के बाहर ईरान में 12, दक्षिण कोरिया में आठ, इटली में सात, जापान में पांच, हांगकांग में दो मौतें हुई है, जबकि फ्रांस, ताइवान और फिलीपींस में एक-एक मौतें हुई हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो