scriptबीमारी के बाद की कमजोरी दूर करे राजा रानी आसन | Do Raja rani asana to fast recovery after illness | Patrika News

बीमारी के बाद की कमजोरी दूर करे राजा रानी आसन

locationजयपुरPublished: Mar 10, 2019 05:08:59 pm

किसी भी प्रकार की चोट, रोग या सर्जरी के कुछ दिनों बाद विशेषज्ञ मरीज को हल्का योग करने की सलाह देते हैं

raja rani asana

बीमारी के बाद की कमजोरी दूर करे राजा रानी आसन

किसी भी प्रकार की चोट, रोग या सर्जरी के कुछ दिनों बाद विशेषज्ञ मरीज को हल्का योग करने की सलाह देते हैं जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़कर स्फूर्ति आए। जानते हैं ऐसे ही योगासन के बारे में:-
राजा रानी आसन :
सीधे लेटकर पैरों के तलवों को जमीन पर टिकाएं व दोनों हाथ कंधों के बराबर ऊंचाई में फैलाएं। इसके बाद गर्दन को बाएं घुमाकर घुटनों को दायीं ओर ले जाएं। 10-15 सेकंड के लिए इसी अवस्था में रहें। अब यही प्रक्रिया दूसरे पैर से दोहराएं। इसे 5-6 बार करें।
लाभ : रीढ़ को लचीला बनाकर स्फूर्ति प्रदान करता है।
गोमुखासन :
कमर को सीधा कर बैठें। बाएं पैर को मोड़कर दाएं पैर के कूल्हे के नीचे व दाएं पैर को बाएं पैर के ऊपर रखकर पीछे की ओर ले जाएं। अब दाएं हाथ को कोहनी से मोड़ते हुए गर्दन से पीठ की तरफ लाएं। बांए हाथ को कमर के पीछे से घुमाते हुए दाएं हाथ को पकड़ने की कोशिश करें। पुन: दूसरे हाथ से इसका प्रयास करें।
लाभ : रक्त में ऑक्सीजन का संचार बेहतर होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो