29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप समझते हैं कि अच्छी सेहत चमत्कार से बनती है ?

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वक्त के भरोसे सबकुछ छोड़कर लापरवाह बने रहते हैं, चाहे फिर मामला सेहत का ही क्यों न हो। नीचे दिए सवालों के जवाब देकर खुद ही परख लें।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Gupta

Jan 22, 2019

do-you-think-good-health-is-created-by-miracles

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वक्त के भरोसे सबकुछ छोड़कर लापरवाह बने रहते हैं, चाहे फिर मामला सेहत का ही क्यों न हो। नीचे दिए सवालों के जवाब देकर खुद ही परख लें।

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वक्त के भरोसे सबकुछ छोड़कर लापरवाह बने रहते हैं, चाहे फिर मामला सेहत का ही क्यों न हो। नीचे दिए सवालों के जवाब देकर खुद ही परख लें।

1. आपके साथ कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जिसके चलते आपको लगता है कि अच्छी सेहत चमत्कार से ही बनती है।
अ: सहमत

ब: असहमत

2. आप ऐसा कोई प्रयास नहीं करते कि सेहत बनी रहे।
अ: सहमत

ब: असहमत

3. आप उन लोगों में से हैं जो सेहत को सिर्फ अंधविश्वास और टोटकों से ठीक करना चाहते हैं।
अ: सहमत

ब: असहमत

4. आपके लिए अच्छी सेहत का मतलब है, कोई बीमारी न होना और आप इसे ही चमत्कार मानते हैं।
अ: सहमत

ब: असहमत

5. आप सेहत के साथ जो छोटे-बड़े प्रयोग करते हैं, उनसे आपका चमत्कार में विश्वास और बढ़ता है।
अ: सहमत

ब: असहमत

6. आपके साथ घटी कुछ घटनाओं ने सेहत और चमत्कार के प्रति आस्था को पक्का कर दिया है।
अ: सहमत

ब: असहमत

7. परिवार और परिचितों के कारण भी आपकी सोच ऐसी बन गई है कि सच्चाई को नकार देते हैं
अ: सहमत

ब: असहमत

8. आप सेहत के नाम पर किसी भी घटना को चमत्कार की तरह बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं।
अ: सहमत

ब: असहमत

9. आपको पता है कि जिन चमत्कारों के बारे में आप सोच रहे हैं। वे प्रयास करने से ही घटित होंगे।
अ: सहमत

ब: असहमत

स्कोर और एनालिसिस -
आप भूल-भुलैया में गुम हैं : यदि आप 7 या उससे ज्यादा सवालों से सहमत हैं तो यकीनन ऐसा लगता है कि आप एक आभासी दुनिया में जी रहे हैं। आपकी अवस्था कुछ ऐसी है जिसमें आप सिर्फ आरामदायक और आसानी से होने वाले सुधार के बारे में कल्पनाएं करते हैं। आपको आराम के कोने से बाहर आना होगा क्योंकि यह एक तरह का मतिभ्रम है।

आपको पता है कि सही रास्ता क्या है : यदि 7 या उससे ज्यादा सवालों से असहमत हैं तो निश्चित रूप से आप ऐसे व्यक्ति हैं जो सोचने में नहीं, करने में विश्वास रखता है। आपके लिए चमत्कार का मतलब तन-मन की सर्वश्रेष्ठ स्थिति है। इसलिए आप उन बातों में विश्वास नहीं करते जो सच को झुठलाने के लिए गढ़ी गई होती हैं।