scriptमन प्रसन्न हो तो सेहत भी अच्छी रहती है, खुश रहने के लिए ये सुझाव अपनाएं | If you are happy, then your health is also good | Patrika News

मन प्रसन्न हो तो सेहत भी अच्छी रहती है, खुश रहने के लिए ये सुझाव अपनाएं

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2020 04:51:49 pm

मन खुश हो, तो तन दुरुस्त रहता है। इसलिए खुश रहने के लिए इन सुझावों को आजमा कर देखें –

मन प्रसन्न हो तो सेहत भी अच्छी रहती है, खुश रहने के लिए ये सुझाव अपनाएं

If you are happy, then your health is also good

मन खुश हो, तो तन दुरुस्त रहता है। इसलिए खुश रहने के लिए इन सुझावों को आजमा कर देखें –
खुद को एक्सप्रेस करें: अमरीका की वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के अनुसार खुद को खुलकर अभिव्यक्त करने से मन में खुशी के भाव आते हैं।
दूसरों के लिए कुछ करें : फोब्र्स डॉट कॉम के शोध के मुताबिक दूसरों के लिए कुछ करने से खुशी मिलती है। जब हम किसी की मदद करते हैं, अपनों को उपहार देते हैं या उन पर खर्च करते हैं, तो मन को सुकून मिलता है।
सकारात्मक सोचें: अपनी सोच सकारात्मक रखें और ऐसे लोगों के साथ रहें, जिनसे आपको प्रेरणा मिल सके।
रिश्तों को अहमियत-
दोस्तों व रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार रखें। यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस के वैज्ञानिकों ने 30 साल तक एक लाख लोगों पर शोध के बाद पाया कि शिक्षा, राजनीति,सैलरी और संबंधों में से सबसे ज्यादा खुशी लोगों को अच्छे संबंधों से होती है।
पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं क्योंकि डिहाइड्रेशन होने से कई बार मूड चिड़चिड़ा हो जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो