script

गर्मी के मौसम में ये घरेलू नुस्खे अपनाकर रहें फिट

locationजयपुरPublished: Jul 18, 2019 01:29:20 pm

पुदीना की सूखी पत्तियों और भुना व पिसा जीरा छाछ में मिलाकर पी सकते हैं, नींबू पानी या आमपना भी तुरंत ऊर्जा देते हैं

cool in summer

गर्मी के मौसम में ये घरेलू नुस्खे अपनाकर रहें फिट

बढ़ती उम्र, शारीरिक सक्रियता के कम होने के साथ कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता और मांसपेशियों की ताकत कम होने से बुजुर्गों में कई तरह के छोटे-मोटे रोगों की आशंका बढ़ती है। कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हें।आइए जानें उनके बारे में :-
दुरुस्त पेट
गर्मियों में भोजन का पाचन सही से नहीं हो पाता। ऐसे में व्यक्ति को कब्ज, दस्त व बार-बार उल्टी की शिकायत होती है।इलाज के रूप में दालचीनी बेहतरीन विकल्प है।

ये करें: आधा कप गुनगुने पानी में एक चौथाई चम्मच दालचीनी का चूर्ण मिलाकर पीएं। साथ ही भोजन में इसका प्रयोग करें।
अधिक पसीना आना
जरूरत से ज्यादा पसीना और इससे आने वाली बदबू दिनभर परेशान करती है।
ये करें: नहाने से पहले सिरके की कुछ बूंदों से शरीर की मसाज कर सकते हैं।

लू की समस्या
तापमान के बढ़ने से अचानक शरीर में नमक और पानी की कमी हो जाती है। जिस कारण चक्कर, उल्टी और कमजोरी आने लगती है। इसके लिए तरल पदार्थ ज्यादा लें।
ये करें: पुदीना की सूखी पत्तियों और भुना व पिसा जीरा छाछ में मिलाकर पी सकते हैं। नींबू पानी या आम का पना भी तुरंत ऊर्जा देते हैं।

थकान
ये करें: दूध में पिसी इलायची व गुलाब की सूखी पत्तियां मिलाकर उबालें। थोड़ा ठंडा होने के बाद फ्रिज में रखें। नाश्ते के बाद इसे पीने से दिनभर में होने वाला धूप का असर नहीं होता व ठंडक बनी रहती है।

ट्रेंडिंग वीडियो