scriptकमर दर्द ही नहीं आैर भी बहुत कुछ ठीक करता है केवड़ा तेल | kewra oil is useful to reduce Arthritis | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

कमर दर्द ही नहीं आैर भी बहुत कुछ ठीक करता है केवड़ा तेल

आयुर्वेद में केवड़ा का बहुत महत्व है और ये कई प्रकार की बीमारियो में काम आता है, खास कर केवड़े के तेल की मालिश गठियावात काे समाप्त करने में मददगार हाेती है

Nov 09, 2018 / 08:09 pm

युवराज सिंह

kewra

कमर दर्द ही नहीं आैर भी बहुत कुछ ठीक करता है केवड़ा तेल

आयुर्वेद में केवड़ा का बहुत महत्व है और ये कई प्रकार की बीमारियो में काम आता है। खास कर केवड़े के तेल की मालिश गठियावात काे समाप्त करने में मददगार हाेती है। आइए जानते हैं केवड़े के आैर फायदाें के बारे में :-
बुखार में फायदा
केवड़े का रस 40 से 60 मिलीलीटर की मात्रा में बुखार पीड़ित को पिलाने से बुखार दूर होता है और शरीर में स्फूर्ति आती है।

कमर दर्द
केवड़े के तेल से रोजाना कमर की मालिश करने से कमर दर्द में राहत मिलती है।
त्वचा रोग
त्वचा रोग, फोड़े-फुंसी, दाद-खुजली में केवड़े के पत्तों को पीसकर लगाने से लाभ होता है।

माहवारी
केवड़े की जड़ को पानी में घिसकर चीनी के साथ पीने से माहवारी में अधिक रक्त स्राव की परेशानी दूर होती है।
पसीने की बदबू
केवड़े के पानी से नहानेे से जलन व पसीने की बदबू दूर होती है। गर्मियों में यह काफी लाभकारी होता है।

– केवड़ा तेल का उपयोग औषधि के रूप में गठियावात में किया जाता है।
– केवड़े जल का प्रयोग केशों के दुर्गंध दूर करने के लिए किया जाता है।

Home / Health / Body & Soul / कमर दर्द ही नहीं आैर भी बहुत कुछ ठीक करता है केवड़ा तेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो