29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विटामिन ई के सेवन से नहीं हाेंगे स्ट्रेच मार्क्स, बनी रहेगी त्वचा की खूबसूरती

विटामिन सी आैर र्इ के अलावा विटामिन के आपके शरीर से दाग धब्बे हटाने का सबसे अच्छा पोषक तत्व है

less than 1 minute read
Google source verification
stretch marks

विटामिन ई के सेवन से नहीं हाेंगे स्ट्रेच मार्क्स, बनी रहेगी त्वचा की खूबसूरती

गर्भावस्था के बाद महिलाओं के पेट के निचले हिस्से, जांघों, कमर, कूल्हों और सीने पर सफेद धारियां बन जाती हैं, जो देखने में बहुत बुरी लगती हैं। दरअसल हमारी त्वचा दो सतहों में बनी होती हैं, जब कोई महिला गर्भवती होती है या कोई इंसान अचानक मोटा होता है तो त्वचा में भी खिंचाव आने लगता है। ऐसे में त्वचा की बाहरी सतह तो खिंच जाती है, लेकिन आंतरिक त्वचा इस खिंचाव को लंबे समय तक सह नहीं पाती और अंदर का टिश्यू टूटता चला जाता है और स्ट्रेच मार्क्स बनते जाते हैं।

कब : प्रेग्नेंसी के 20 हफ्ते के बाद स्ट्रेच मार्क्स दिखने लगते हैं।

ये करें उपाय
- शरीर कोलेजन और कार्टिलेज को बनाने के लिए विटामिन का उपयोग करता है। इसके अलावा विटामिन सी मुक्‍त कणों के नुकसान को कम करने में भी बहुत प्रभावी होता है। इसलिए अपने आहार में विटामिन सी को शामिल करें। विटामिन सी आपको संतरे के अलावा लाल और हरी शिमला मिर्च, अमरूद, केल, अजमोद, शलजम और ब्रोकली से भरपूर मात्रा में मिल सकता है। इसके अलावा विटामिन के आपके शरीर से दाग धब्बे हटाने का सबसे अच्छा पोषक तत्व है। हरी सब्जियों जैसे खीरे, बंदगोभी, पालक और प्याज में काफी मात्रा में विटामिन 'के' होता है। हरी सलाद का सेवन रोजाना करने से मार्क्स से छुटकारा प्राप्त होता है।

- प्रेग्नेंसी के दौरान उचित मात्रा में पानी पीएं।
- विटामिन ई से युक्तभोजन जैसे बादाम, पालक, मछली खाएं।
- संतरे व नींबू के छिलकों को सुखाकर इसका पाउडर बना लें और प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
- डॉक्टरी सलाह से नियमित एक्सरसाइज करें।