scriptघुटनों के दर्द से परेशान हैं तो ऐसे करें केयर, जानें ये खास टिप्स | knee pain relief tips in hindi | Patrika News

घुटनों के दर्द से परेशान हैं तो ऐसे करें केयर, जानें ये खास टिप्स

locationजयपुरPublished: Feb 21, 2020 02:50:04 pm

घुटने में दर्द की कई वजहें होती है। लिगामेंट्स का क्षतिग्रस्त हो जाना भी घुटने में दर्द पैदा होने की एक बड़ी वजह है

घुटनों के दर्द से परेशान हैं तो ऐसे करें केयर, जानें ये खास टिप्स

knee pain relief tips in hindi

घुटने में दर्द की कई वजहें होती है। लिगामेंट्स का क्षतिग्रस्त हो जाना भी घुटने में दर्द पैदा होने की एक बड़ी वजह है। इनमें से कुछ प्रमुख हैं-आर्थराइटिस, रीयूमेटाइड, आस्टियोआर्थराइटिस और गाउट जैसी तकलीफों से दर्द होता है। जानिए घुटनों की केयर कैसे करने चाहिए।

कैल्शियम को अपने भोजन का हिस्सा बनाइए।
घुटने से जुड़े व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाइए। धीरे-धीरे साइकिल चलाना एक अच्छा विकल्प है लेकिन यह घुटने की तकलीफ होने से पहले का परामर्श है। दर्द का सामना कर रहे लोगों को इससे बचना चाहिए।
अपनी क्षमता से ज्यादा वजन उठाने से बचें। ऐसा करके आप अपने पूरे शारीरिक ढांचे को खतरे में डाल रहे हैं।
अगर आपका वजन ज्यादा है तो ये खतरे की घंटी है। वजन कम करें।

कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर सिंकाई करने से घुटने के दर्द में आराम मिलता है।

अलसी के दानों के साथ दो अखरोट की गिरी सेवन करने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।

बराबर मात्रा में नीम और अरंडी के तेल को हल्का गर्म करके सुबह-शाम जोड़ों पर मालिश करें। इससे दर्द में आराम मिलेगा।

मेथी दाना, सौंठ और हल्दी बराबर मात्रा में मिला कर तवे या कढ़ाई में भून कर पीस लें। रोजाना एक चम्मच चूर्ण सुबह-शाम भोजन करने के बाद गर्म पानी के साथ लें। इससे भी जोड़ों के दर्द में आराम मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो