scriptHealth News: सेहतमंद बने रहने के लिए जानें कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट | Know how your diet is for good health | Patrika News

Health News: सेहतमंद बने रहने के लिए जानें कैसी होनी चाहिए आपकी डाइट

Published: Oct 04, 2021 10:41:28 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Health news: अच्छी सेहत के लिए हैल्दी डाइट लेना बहुत जरुरी है। जानते हैं कि आप डाइट में क्या-क्या चीजें आप ज्यादा लें।

health news

Health news: अच्छी सेहत के लिए हैल्दी डाइट लेना बहुत जरुरी है। जानते हैं कि आप डाइट में क्या-क्या चीजें आप ज्यादा लें।

नाश्ते में – नाश्ते में दूध, छाछ, दही के साथ पोहा, उपमा, चपाती और सब्जी ले सकते हैं। नाश्ता आपका हमेशा हैवी होना चाहिए। इसमें ढोकला और स्प्राउट्स ले सकते हैं। फलों का जूस भी ले सकते हैं।

लंच हो हैवी- महिलाओं को अधिक पोषण की आवश्यकता होती है खासकर प्रोटीन की। लंच में दाल, हरी सब्जी, दही और चपाती जरूर लें। रेशेदार फूड लेने से पाचन ठीक रहता है और ऊर्जा भी बनी रहती है।

यह भी पढ़ें

सेहत को संवारने के लिए हर्बल औषधियों का लें सहारा



हल्का ही करेंं डिनर – डिनर सोने से तीन घंटे पहले हल्का ही लें ताकि वजन न बढ़ें और खाना भी पच जाए। बाहर डिनर करने से बचें। मोटा अनाज डिनर में ज्यादा रखें। सोने से आधा घंटा पहले एक गिलास दूध जरूर लें।

दो बार लें स्नैक्स – नाश्ता-लंच और लंच-डिनर के बीच स्नैक्स जरूर लें। नाश्ता- लंच के बीच मौसमी फल लें और शाम में चाय के साथ सैंडविच, बिस्किट आदि लें।

यह भी पढ़ें

डायबिटीज के मरीज अपनी आंखों का ऐसे रखें ख्याल



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो