scriptप्रदूषण से एंटीबायोटिक का असर कम,चाय बढ़ाएगी याददाश्त | Pollution reduce effect of antibiotic, tea boost memory power | Patrika News

प्रदूषण से एंटीबायोटिक का असर कम,चाय बढ़ाएगी याददाश्त

locationजयपुरPublished: Jul 25, 2019 04:12:54 pm

यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के शोधकर्ताओं ने शोध में पाया कि वायु प्रदूषण श्वसन नली खासतौर पर नाक, गला व फेफड़े वाले हिस्सों में संक्रमण

tea

प्रदूषण से एंटीबायोटिक का असर कम,चाय बढ़ाएगी याददाश्त

यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के शोधकर्ताओं ने शोध में पाया कि वायु प्रदूषण श्वसन नली खासतौर पर नाक, गला व फेफड़े वाले हिस्सों में संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया की ताकत बढ़ाकर एंटीबायोटिक के असर को कम देता है। जिन क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर अधिक मिला, वहां के लोगों में एंटीबायोटिक कम असरकारक साबित हुई। शोधकर्ताओं के अनुसार प्रदूषण का एक बड़ा घटक ब्लैक कार्बन है जो रेस्पीरेट्री ट्रैक्ट के बैक्टीरिया को छिपने, बढ़ने व बचने में मदद करता है।

रोज एक कप चाय बढ़ाएगी याददाश्त
चाय पसंद लोगों के लिए अच्छी खबर है। रोजाना एक कप चाय डिमेंशिया यानी कमजोर याददाश्त के खतरे को 50 प्रतिशत तक घटा देती है। जर्नल ऑफ हैल्थ एंड न्यूट्रीशन में प्रकाशित शोध के अनुसार ग्रीन व ब्लैक-टी में मौजूद तत्त्व दिमाग की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त होने से रोककर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर की आशंका को भी कम करते हैं।एक कप चाय से लाेग काे तराेताजा महसूस करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो