scriptपवनमुक्तासन से दूर होगी कब्ज व अपच की समस्या | Problem of constipation and dyspepsia will be away from Pawanmuktasana | Patrika News

पवनमुक्तासन से दूर होगी कब्ज व अपच की समस्या

locationजयपुरPublished: Mar 16, 2019 12:50:50 pm

अगर आप पेट की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं तो पवनमुक्तासन काफी लाभकारी हो सकता है। जानते हैं इसके बारे में।

problem-of-constipation-and-dyspepsia-will-be-away-from-pawanmuktasana

अगर आप पेट की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं तो पवनमुक्तासन काफी लाभकारी हो सकता है। जानते हैं इसके बारे में।

अगर आप पेट की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं तो पवनमुक्तासन काफी लाभकारी हो सकता है। जानते हैं इसके बारे में।

लाभ : कब्ज, अपच, गैस की समस्या व आंतों की क्रियाशीलता को बढ़ाने में लाभकारी।

ऐसे करें : सबसे पहले सीधे लेट जाएं। सांस भरते हुए दोनों पैरों को उठाएं व घुटनों को मोड़ें। अब दोनों हथेलियों को आपस में जोड़ते हुए घुटनों को पकड़ें और खींचते हुए सीने तक लाएं। सांस छोड़ते हुए गर्दन व पीठ को उठाएं व नाक को दोनों घुटनों के बीच में लगाएं। इस स्थिति में कम से कम 30 सेकंड तक रुकने का प्रयास करें। फिर धीरे-धीरे वापस प्रारंभिक मुद्रा में आ जाएं। यह प्रक्रिया 3-5 बार दोहराएं। किसी भी उम्र के लोग इसका अभ्यास कर सकते हैं।

सावधानी : इसे सुबह के समय खाली पेट करें। गर्दन में दर्द होने पर नाक को घुटनों तक न लाएं। सिर्फ पैरों को सीने तक लाने का अभ्यास करें। घुटनों में यदि दर्द हो तो जबरदस्ती मोड़ने की कोशिश न करें। आसानी से जितना मुड़ सके उतना ही मोड़ें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो