
नई दिल्ली। समाज में मान-सम्मान पाने की लालसा सबके मन में पैदा होती है, परन्तु सम्मान पाना इतना आसान नहीं होता है। सम्मान हमें अपने द्वारा किए गए कार्यों और व्यवहार से मिलता हैं। सम्मान सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलता है जो ईमानदार होते है और दूसरों का सम्मान करना जानते हैं। अगर आप सम्मान पाना चाहते हैं तो पहले खुद का सम्मान करना सीखना चाहिए। अपनी कमजोरी के बजाय अपनी अच्छाइयों पर ध्यान दें। आपकी अच्छाई आपको सम्मान दिलाने में मददगार होती है। आइए, कुछ ऐसे तरीकों की बात करते हैं जो आपको सम्मान दिलाने में सहायक हो सकते हैं।
1. दयालु बनें- आप अपने कार्यस्थल और आसपास के लोगों के साथ विनम्र रहें। हमेशा लोगों की मदद करें। आपका व्यवहार ही आपको सम्मान दिलाने में सहायक होता है।
2. सम्मान दें- आप दूसरों को जितना सम्मान देंगे उतना ही आपको लोगों से सम्मान मिलेगा। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपका आदर करें तो पहले आप लोगों की इज्जत करना सीखें। इसका मतलब है कि जैसा आप लोगों के साथ व्यवहार करेंगे, वैसा ही आपके साथ व्यवहार करेंगे।
3. अच्छे श्रोता बनें - जब आप लोगों को ध्यान से सुनते हैं तो उनकी नज़रों में आपका सम्मान बढ़ जाता है। जब आप लोगों को अच्छी तरह से सुनते हैं तो उन्हें अटेंशन मिलता है और वो भी आपको अटेंशन देते हैं और आप इस तरह उनसे सम्मान भी पा सकते हैं।
4. लोगों के काम आएं- लोग आजकल उन्हीं लोगों से बात करते हैं और उन्हीं का सम्मान करते हैं जो उनके कुछ काम आ सकें। इसलिए आपको लोगों के काम आएं ताकि वे आपका सम्मान करें।
5. गुस्सा ना करें- जब आप लोगों पर बार-बार गुस्सा करते हैं और बार-बार चिढ़ते हैं तो वे आपसे दूरी बना लेते हैं। खुश रहें और लोगों पर गुस्सा करने की बजाय उनसे प्यार करें ताकि वे आपका सम्मान करें।
Published on:
19 Jul 2021 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
