
Breast Cancer
surgery: अधिकांश मरीजों को सर्जरी से पहले एनेस्थीसिया दिया जाता है जिससे की मरीज को ऑपरेशन के दौरान दर्द न हो। जिसे विशेषज्ञ अहम मानते हैं। ऐसे में सर्जरी के लिए एनेस्थीसिया लेने से पहले मरीज को कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। जानें इनके बारे में-
सर्जरी से 3 घंटे पहले कुछ न लें -
ऐसी सर्जरी जिनमें डॉक्टर को एनेस्थीसिया देने की जरूरत महसूस हो उनमें मरीज को सर्जरी से 3 घंटे पहले कुछ भी खाने की मनाही होती है। साथ ही यदि मरीज पानी पीना चाहे तो एनेस्थीसियोलॉजिस्ट की सलाह से दो घंटे पहले पी सकता है।
सर्जरी सुनिश्चित होने के बाद एक माह पहले से धूम्रपान न करें और शराब से दूरी बना लें वर्ना एनेस्थीसिया में प्रयोग होने वाली दवा का असर कम हो सकता है।
विशेषज्ञ को रोग के अलावा अन्य रोग और इनके लिए ली जाने वाली दवाओं, रक्त पतला करने वाली मेडिसिन या गर्भनिरोधक गोलियां ले रही हैं तो इसकी जानकारी जरूर दें।
एनेस्थीसियोलॉजिस्ट को बीमारी, संक्रमण, पूर्व में हुई कोई सर्जरी या कृत्रिम व ढीले दांत के बारे में बताएं। किसी तरह की एलर्जी या दुष्प्रभाव को न छिपाएं।
Published on:
30 Jun 2019 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉडी एंड सॉल
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
