scriptये सेहत मंत्रा कामकाजी महिलाओं को घर-ऑफिस में रखेंगे चुस्त-दुरूस्त | The 4 Most Essential Fitness Tips For Women | Patrika News

ये सेहत मंत्रा कामकाजी महिलाओं को घर-ऑफिस में रखेंगे चुस्त-दुरूस्त

locationजयपुरPublished: Jul 27, 2019 07:05:22 pm

कामकाजी महिलाएं घर और दफ्तर के बीच सामंजस्य बनाने के दौरान खुद की सेहत का ध्यान नहीं रख पाती हैं। कमजोरी और थकान के कारण परेशान रहने लगती हैं। जानें ऐसी आदतों के बारे में जो आपको रखेंगी चुस्त-दुरुस्त-

the-4-most-essential-fitness-tips-for-women

कामकाजी महिलाएं घर और दफ्तर के बीच सामंजस्य बनाने के दौरान खुद की सेहत का ध्यान नहीं रख पाती हैं। कमजोरी और थकान के कारण परेशान रहने लगती हैं। जानें ऐसी आदतों के बारे में जो आपको रखेंगी चुस्त-दुरुस्त-

अक्सर कामकाजी महिलाएं घर और दफ्तर के बीच सामंजस्य बनाने के दौरान खुद की सेहत का ध्यान नहीं रख पाती हैं। इसका परिणाम उनकी सेहत पर भी दिखने लगता है। कमजोरी और थकान के कारण परेशान रहने लगती हैं। जानें ऐसी आदतों के बारे में जो आपको रखेंगी चुस्त-दुरुस्त-

समय पर लें नाश्ता और लंच-
कभी भी ब्रेकफास्ट या लंच स्किप न करें। अगर बाहर का खाना नहीं खाना चाहती हैं तो थोड़ा समय निकालकर घर पर तैयार किया हुआ भोजन ऑफिस ले जाएं। ये काफी हैल्दी और सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद है।

न होने दें पानी की कमी –
गर्मी के दिनों में शरीर में पानी की कमी होना सामान्य बात है। लेकिन इसकी भरपाई होनी भी जरूरी है वरना डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। इससे बचना है तो दिन में कम से कम 10-12 गिलास पानी पीएं। भूख शांत करने के लिए फास्ट फूड और स्नैक्स की जगह टिफिन बॉक्स में कटे हुए गाजर, खीरा, तरबूज-खरबूज, ककड़ी और टमाटर ले जाएं। ये शरीर में पानी की कमी पूरी करने के साथ पोषक तत्त्वों की भी पूर्ति करेंगे। इससे आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगी और मौसमी बीमारियों से दूर रहेंगी।

हैल्दी डाइट लें –
प्रोटीन, विटामिंस, मिनरल्स से भरपूर डाइट शरीर के रोग प्रतिरोधी तंत्र के साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी होती है। खाने में फैट और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम ही रखें। कोशिश करें कि ऑफिस में चाय, कॉफी और सॉफ्ट्र ड्रिंक्स की बजाय फू्रट जूस, लस्सी या छाछ पीएं। अगर आपको चाय या कॉफी पीने का ज्यादा ही मन कर रहा है तो इसमें चीनी की मात्रा कम रखें।

व्यायाम है जरूरी –
शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए एक्सरसाइज जरूरी है। रोजाना 15-30 मिनट का व्यायाम फिट रखने के साथ नई ऊर्जा देगा। अगर समय है तो आप मेडिटेशन भी कर सकती हैं। इससे तनाव भी कम होता है और आप हर काम शांति से कर पाती हैं। रात में ही अगले दिन की प्लानिंग कर लें इससे आप सुबह खुद के लिए भी वक्त निकाल पाएंगी। रोजाना मॉर्निंग वॉक पर जाएं। ऑफिस में लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। इसके अलावा वॉक, रस्सीकूद आदि कर सकती हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो